बिलासपुर की शान राजीव प्लाजा,पुराने बस स्टैंड शॉपिंग काम्प्लेक्स, मिट्टी तेल गली विकास सौंदर्यीकरण अगर ताना शाही है तो सही है..?।
1 min read
बिलासपुर।19/05/2024(cgupdate.in) satish sahu
अपने फायदे राजनीतिक लाभ के लिए अब बृहस्पति बाजार को टारगेट किया जा रहा है।पिछली सरकार को पांच साल मिला था इन पिछले पांच सालों में ही बृहस्पति बाजार को संवारने के लिए उसी समय की प्लानिंग है इस बाजार को व्यवस्थित करने की । जिसमे कई कांग्रेसी पदाधिकारी और राजनेताओं की हामी थी।
विकास होने दीजिए ,व्यापारियों को बाजार को व्यवस्थित होना जरूरी है शहर के विकास के साथ बदलाव और बेहतरी समय की मांग है ।राजनीति किसी के कंधे पर बंदूक रखकर मत कीजिए ।शहर का सही और समुचित विकास जरूरी है …हाँ काम ईमानदारी पारदर्शिता से होना चाहिए सही होना चाहिए जिस पर विपक्ष की कड़ी नजर हो ,भ्रष्टाचार न हो इसका ध्यान विपक्ष को रखना होगा। व्यापारी वर्ग को भी चाहिए कि किसी के बहकावे में आकर अपना भविष्य खराब न करे ।संयम समझदारी से सभी से सलाह लेकर उचित कदम उठाए।जिससे व्यापार और व्यापारियों का भविष्य उज्ज्वल हो।

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com