आरक्षण वाले मुद्दे और घोषणा पत्र पर धरमलाल कौशिक का पलटवार,कांग्रेस जन विरोधी पार्टी है।
1 min read
बिलासपुर। 04/05/2024 (cgupdate. in) satish sahu कांग्रेस आदिवासियों, ओबीसी और अनुसूचित जाति सहित सामान्य वर्ग के सभी हक छीन लेना चाहती है
सरकारी ठेकों तक में अल्पसंख्यकों को धर्म के आधार पर शेयर देने की बात से कांग्रेस का आदिवासी, ओबीसी विरोधी चेहरा उजागर
बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक एवम प्रदेश भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के आरक्षण वाले मुद्दे और घोषणा पत्र पर पलटवार करते भाजपा के जिला कार्यालय एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया हुए बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र सरकारी ठेकों में अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता देने की बात कहकर यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस आदिवासी अनुसूचित जाति ओबीसी सहित सामान्य वर्ग के सभी हक छीन लेना चाहती है उन्होंने कहा कि सम्पत्ति का सर्वे कर संपत्ति को बांट देने और उस पर राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा विरासत टैक्स का राग अलापने के बाद यह बात स्पष्ट हो जाती है कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी, एससी, ओबीसी विरोधी है।

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com