जाति जनगणना, संकल्प से सिद्धि तक,एक पेड़ मां के नाम और पिछड़ा वर्ग को लेकर भाजपा की दूरगामी सोच से भरपूर भाजपा का यह सम्मेलन
1 min read
- *गुरुवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मलेन में शामिल हुए संभाग के मंत्री विधायक और कार्यकर्ता*
बिलासपुर।31/07/2025 (Cgupdate.in) Satish Sahu
भारतीय जनता पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा संभागीय सम्मलेन का आयोजन किया गया बिलासपुर स्थित सिम्स सभागार में संभाग से मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें जाती जनगणना,एक देश एक चुनाव और संकल्प से सिद्धि तक और एक पेड़ मां के नाम को शामिल किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि
पिछड़ा समाज हिंदुस्तान सहित छत्तीसगढ़ में बसने वाली सबसे बड़ी आबादी है देश के विकास में पिछड़ा वर्ग की भागीदारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। भाजपा जब जब सत्ता में आई पिछड़ा वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग को संवैधानिक दर्ज़ा मिला और ओबीसी आरक्षण के प्रावधान किए गए .
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कि छत्तीसगढ़ में डा रमन सिंह की नेतृत्व वाली सरकार में पिछड़ा वर्ग हितों को ध्यान में रखते हुए लाखों ओबीसी विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ मिला राज्य के प्रमुख शहरों में नवीन छात्रावासों का विस्तार किया गया रमन सिंह सरकार द्वारा सशक्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के जरिए ओबीसी सहित राज्य में स्वास्थ्य बीमा मुक्त इलाज आवास योजना और जन कल्याणकारी योजनाये लागू की गई जिसका सीधा लाभ ओबीसी वर्ग को मिला भाजपा सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में भी ओबीसी वर्ग को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले इस बात की चिंता की विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली सरकार ने किया।
बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह कल संकल्प से सिद्धि का कल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पिछले 11 वर्षों में देश की दशा और दिशा में व्यापक परिवर्तन देखने को मिला है आज हमारा देश विश्व की चौथी की बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर ऊपरी है वहीं सामरिक दृष्टि से देश आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ी है आज हम स्वदेशी निर्मित हथियारों का राष्ट्रीय सुरक्षा में उपयोग करने के साथ ही साथ उनके निर्यात उनका निर्यात कर विदेशी मुद्रा अर्जित कर रहे हैं। 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने इस दिशा में योजना बाद ढंग से केंद्र की सरकार कार्य कर रही है जिससे सफलता मिलना सुनिश्चित है
सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने संबोधित किया स्वागत भाषण कार्यक्रम के संयोजक सुश्री रितु चौरसिया जी एवं आभार वाचन सह संयोजक राजेश यादव जी ने किया कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश का समिति सदस्य दिलेंद्र कौशिल ने किया
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री लखनलाल देवांगन विधायक अमर अग्रवाल धरमलाल कौशिक सुशांत शुक्ला प्रणव मरपच्ची प्रेमचंद पटेलपूर्व विधायक नारायण चंदेल भूपेन्द्र सवन्नी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर प्रदेश महामंत्री खिलावन साहू पूजा विधानी महापौर राजेश सूर्यवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित जायसवाल दीपक सिंह कृष्णकुमार कौशिक शैलेन्द्र यादव सहित पिछड़ा वर्ग के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com