August 31, 2025

बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा में 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित कर दिया गया है

1 min read
Share this

बिलासपुर।04/05/2024(cgupdate. in) satish sahu

छत्तीसगढ़ में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के तहत मतदान होने हैं। प्रदेश की 7 सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग होगी। ऐसे में इन क्षेत्रों में 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इन लोकसभा क्षेत्रों में इन 2 दिनों तक शराब ब्रिकी नहीं होगी। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

मतदान से 48 घंटे पहले शाम 5 बजे से शराब दुकानें बंद हो जाएंगी। ड्राई डे घोषित होने के बाद रायपुर सहित दुर्ग, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर रायगढ़, कोरबा और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में शराब दुकानें बंद रहेंगी। इतना ही नहीं शराब के परिवहन पर भी बैन लगा दिया गया है।

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानें बंद रहेंगी।

इन सभी लोकसभा क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जिले में भी शराब दुकानें को बंद रखा जाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.