September 3, 2025

आरक्षक की मौत हत्या या आत्महत्या…. शैलेश पांडे पूर्व विधायक।गृह मंत्री से पूछा सवाल

1 min read
Share this

बिलासपुर।04/05/2024 (cgupdate. in)Satish sahu

सरकंडा थाने के प्रधान आरक्षक की मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं वही आरक्षक के  परिजन गम्भीर आरोप बड़े अधिकारियों पर लगा रहे हैं ।इस घटना के बारे में पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि बीजेपी सरकार के गृह मंत्री विजय शर्मा इस आदिवासी पुलिस कर्मचारी की मौत पर ख़ामोश क्यों है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को दिनभर दबाव में नौकरी करनी पड़ती है सरकार के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार का दबाव जो जानलेवा हो जाये ये बहुत ग़लत है। बीजेपी सरकार और इनके नेता दिन भर अपना प्रचार करते रहते है। मुख्यमंत्री आदिवासी है और इस प्रकार बिलासपुर में आदिवासी भाई की मौत पर बीजेपी सरकार मौन क्यों है इससे ऐसा लगता है कि आदिवासियों की झूठी हितेषी बन रही है साय सरकार

वही शैलेश पांडेय की मांग है कि सरकार को इसका खुलासा कर दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करनी चाहिए। जाँच पर लीपा पोती न कर मृतक आदिवासी भाई और उसके परिवार के साथ न्याय कर परिजनों को उचित मुआवज़ा मिलना चाहिए।

हेड कांस्टेबल मेश्राम के पीएम के बेटे कृष्णकांत मेश्राम ने कहा कि उसके पिता ने थाने में कामकाज के दवाब के चलते आत्महत्या की है। वे घर में किसी भी बात को लेकर व्यथित नहीं रहते थे लेकिन कुछ दिनों से सरकंडा थाने से आने के बाद काफी परेशान नजर आते थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.