September 4, 2025

तेज रफ्तार का कहर ….डिवाडर से टकरा कर पलटी कार …दो की मौत…देर रात पार्टी कर लौट रहे थे युवक

1 min read
Share this

बिलासपुर ।08/05/2024(cgupdate.in) (satish sahu)

बिलासपुर तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस के पास मेन रोड में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। सड़क हादसे में कार सवार चार से पांच लोग सवार थे ।वही जानकारों की माने तो कार पूरी तरह चिपक गई है । हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसे दो से तीन लाेगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। दो लोग कार के भीतर ही फंस हुए थे। पुलिस देर रात तक उन्हें निकालने मशक्कत करती रही है..

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में रहने वाले कार सवार चार से पांच युवक परिचित का बर्थडे मनाने के लिए गए हुए थे,युवक देर रात बर्थडे मनाकर गाड़ी ग्रे कलर की सियाज कार क्रमांक सीजी 10 एपी 8734 से लौट रहे थे,पावर हाउस के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल को टक्कर मारकर पलट गई,मिली जानकारी के अनुसार देवरी खुर्द के रहने वाले राजेंद्र सिंह,भागीरथी यादव दो अन्य साथी गाड़ी में शामिल थे.

आसपास के लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत ही तेज थी,डिवाइडर से टकराने के बाद कार करीब चार बार सड़क पर पलटी मार कर पलट गई, इसके बाद कार के चारो टायर उपर हो गए, कार के अंदर चार से पांच लोग फंसे हुए थे। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी थी,साथ ही हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई..

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से कार के दरवाजे को किसी तरह खोलकर अंदर फंसे दो से तीन लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है वही उसके बाद भी कार के अंदर दो लोग फंसे रह गए, इस सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो से तीन लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है…

वही जानकारों के बताए अनुसार कार सवार युवक देवरीखुर्द के ही रहने वाले हैं, मोहल्ले के लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई,जिसकी वजह से सड़क पर जाम भी लग गया था,जिसके बाद पुलिस की टीम लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुई थी,साथ ही स्वजन को समझाईश देकर शांत कराया गया,इस दौरान कुछ लोग हंगामा कर रहे थे,जिन्हे पुलिस ने उन्हें मौके से शांत कर हटाया गया है..

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.