September 4, 2025

कड़ी चुनाव ड्यूटी के बाद बस्तर फाइटर को मिला शानदार भोजन, अधिकारियों ने किया वेलकम

1 min read
Share this

गौरेला पेंड्रा मरवाही।08/05/2024(cgupdate.in) satish sahu

राज्य में लोकसभा चुनाव के थर्ड पार्ट और लास्ट फाइनल वोटिंग के बाद लेडी आईपीएस अफसर और उनकी टीम की चुनावी ड्यूटी से थके मांदे जवानों को खाना परोसते एक अलग तस्वीरे सामने आ रही है। जिले की एसपी संग खाने की टेबल पर जवानों के चेहरे खिल उठे तो वही दूसरे पुलिस अफसर जवानों को मीठा खिला वेलकम कर रहे हैं।

मंगलवार को राज्य समेत गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले का लोकसभा निर्वाचन 2024 के तीसरा और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। तेज गर्मी में शाम तक वोटिंग जारी थी और जवानों ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। मिल रही जानकारी के अनुसार जीपीएम में कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों की मतदान केंद्रों में ड्यूटी लगी थी। इससे पूर्व ये जवान फस्ट और सेकेंड पार्ट का मतदान नक्सल क्षेत्र में करा चुके और नक्सल ऑपरेशन में भी अपनी भागीदारी निभा चुका रहे है।

लेडी फाइटर्स भी शामिल.

जीपीएम जिले में इलेक्शन ड्यूटी पर आए सभी जवान डीआरजी या बस्तर फाइटर के हैं जिनमे लेडी फाइटर्स भी संख्या में शामिल रही। जवानों को सरप्राईज देने जब एसपी भावना गुप्ता और एडीशनल एसपी ओम चंदेल समेत जिले के अधिकारी मतदान ड्यूटी बाद उन्हें रिसीव करने पहुंचे। जवानों का स्वागत करने के बाद उनके लिए बुफे का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी भावना गुप्ता सब्जी सर्व करती दिखीं तो एडीशनल एसपी ओम चंदेल ने जवानों को गुलाब जामुन खिलाया। अधिकारियों के इस आत्मीयता भरे व्यवहार और भोजन की व्यवस्था से जवानों के चेहरे खिल उठे। एसपी ने उनका हाल जाना और साथ खाना खाते हुए उनकी ट्रेनिंग और नक्सल क्षेत्र में काम करने के अनुभव को सुना

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.