नशा मुक्ति दिवस पर अभिनव पहल,स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण,राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ संस्था का उद्देश्य
1 min read
बिलासपुर।26/06/2025(Cgupdate.in) Satish Sahu
“नशा मुक्ति दिवस” पर रैली निकालकर किया जनजागरूकता का आह्वान*
आज दिनांक 26 जून 2025 को राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट, भारत – नई दिल्ली की बिलासपुर जिला इकाई द्वारा “नशा मुक्ति दिवस” के अवसर पर एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कोन्हेर गार्डन से प्रारंभ होकर देवकीनंदन चौक तक निकाली गई, जहाँ संस्था के सदस्यों ने नशा मुक्ति के नारों से युक्त तख्तियाँ लेकर आमजन को नशामुक्त जीवन का संदेश दिया।
देवकीनंदन चौक पर उपस्थित संस्था के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं से नशा छोड़ने, स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने तथा अपने परिवार और समाज को खुशहाल बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को शिक्षा पर ध्यान देने, स्वरोजगार अपनाने तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का संदेश भी दिया गया। मंच से युवाओं को प्रेरित किया गया कि वे न केवल स्वयं के लिए रोजगार सृजित करें बल्कि अन्य बेरोजगारों को भी अपने व्यवसाय में अवसर प्रदान करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष: श्री इरफान सिद्दीकी,प्रदेश कोषाध्यक्ष: श्री सनत गोयल,जिला अध्यक्ष: श्री चंद्रा साहू,जिला सचिव: श्री रुपेश बंजारे,जिला अध्यक्ष (ग्रामीण): श्री मुमताज भाई, श्री प्यारू मोहम्मद,युवा इकाई अध्यक्ष: श्री आमिर सिद्दीकी एवं अन्य सदस्यगण: मिनाल जागंडे, सुरेंद्र भारद्वाज, संजय गढेवाल, घनश्याम कौशिक,ईश्वर साहू, रेखा भंडारी, चिंता देवी, नेहा अली सहित भारी संख्या में संस्था के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
*संस्था द्वारा यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे एक नशामुक्त, स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सके।*
- जिला इकाई,
राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट,
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
भारत – नई दिल्ली

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com