September 5, 2025

प्रशासनिक दक्षता औऱ कुशलता के साथ विभागों में कसावट लाने की कवायद,मातहत कर्मचारियों में हड़कंप

1 min read
Share this

बिलासपुर।29/08/2024(cgupdate.in) Satish Sahu कलेक्टर अवनीश शरण की प्रशासनिक कसावट से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है अधिकारियों से विभाग नही संभल रहा है वहीं कलेक्टर अवनीश शरण अपनी कुशलता और दक्षता का परिचय देते नजर आ रहे हैं कर दूसरे दिन हॉस्पिटल और स्कूलों पर ध्यान देकर स्वास्थ और शिक्षा की स्थिति को बहुत हद तक कलेक्टर ने कंट्रोल किया है, स्कूल से गायब रहने वाले मुफ्तखोर शिक्षको की छुट्टी की है, गायब रहने वाले डॉक्टरों का वेतन रोका है, सिम्स की व्यवस्था सुधारी है , गरीबों का चावल खरीदने वाले व्यापारी और गरीबों का 41लाख का चावल उड़ाने वाले सरकंडा मुक्ति र  खिलाफ़  धाम के पास दो राशन दुकान दार अजय मिश्रा राजीव मिश्रा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है पी डी एस का चावल खरीदने वाले गणेश चौंक के व्यापारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है , कलेक्टर अवनीश शरण  खुद बेहद सक्रिय है इसलिए बेहतर प्रशासन चला पा रहे है, कलेक्टर ने सरकार की कई एकड़ सरकारी जमीन कब्ज़ा मुक्त कराई है , जिसका काम अभी भी जारी है , कलेक्टर ने जनदर्शन चलाने की हिम्मत की और लोगो को राहत दी है, कई  बड़े  लोग जनदर्शन नियमित नही चला पा रहे है, कलेक्टर अविनाश ने जनदर्शन में ट्राइसिकल , बाटने जैसे छोटे कामों पर नही बल्की जनहित में प्रशासनिक व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई है, रेत चोरों पर कई कार्यवई हुई लेकिन चोर तो चोरी करते ही माइनिंग अमले की कमी थी तो एस डी एम के माध्यम से बड़ी कार्यवाई हुई। लगातार सरकार की संस्था और कामों का निरीक्षण के साथ वायवस्था को सुधारने में काम किया है जिला प्रशासन का के भय से कई विभागों के काम काज में कसावट आई है, जबकि जिले के मात्र एक एक विभाग के अधिकारी से अपने विभाग की व्यवस्था नही संभल पा रही है। सरकार कीयोजना का लाभ दिलाने से लेकर उसकी मॉनिटरिंग भी बेहतर है, स्कूल अस्पताल के पास से पान ठेले हटाने का भी एक अच्छा काम हुआ है कलेक्टर काम दिख रहा है जबकि कुछ विभाग के जिला अधिकारी रेंग रहे है, सबसे अच्छी बात बिना किसी विवाद के जिला प्रशासन मामले को निपटाने में सफल है। जिले में इससे पहले किसी कलेक्टर ने ऐसी जनहित वाली कलेक्टरी नही की। कलेक्टर अवनीश शरण kka स्वास्थ और शिक्षा को सुधारने अच्छा प्रयास दिख रहा है 

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.