September 4, 2025

भाटिया रेसीडेंसी मंगला महिला समिति के द्वारा स्थापित सार्वजनिक गणेश पूजा परम्परागत तरीके से सम्पन्न

1 min read
Share this

बिलासपुर।11/09/2024(cgupdate.in) Satish Sahu भाटिया रेसीडेंसी मंगला महिला समिति के द्वारा स्थापित सार्वजनिक गणेश पूजा में महिला समिति के द्वारा 56 भोग अपने अपने घरों से बनाकर लाए थे, प्रारंभ में गणेश जी की पूजा पं राजीव दिवेदी मुन्ना महराज के द्वारा आरती पूजन किया गया इस अवसर पर शर्मिला मिश्रा, एकता,मालिक, अनिता अग्रवाल, अन्नपूर्णा,मधु रेलवानी ,शकुंतला देवी, अंजली भारद्वाज,अनामिका दुबे, विद्या साहू गीता जायसवाल, पूर्णिमा भट्टाचार्य, प्रतिभा दिवेदी, आराधना कुर्रे,सरोज ठाकुर, रश्मि शर्मा, डा गीता जायसवाल कृष्ण शर्मा, उपस्थित रही। अंत में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.