August 31, 2025

सेंदरी में जुआ,अधिकारी बन रहे अनजान,कोनी पुलिस का गोलमोल जवाब…भाजपा के युवा नेता के धरे जाने के चर्चे…कार्यवाही रोकने घनघना रहे फोन

1 min read
Share this

बिलासपुर।04/07/2025(Cgupdate.in)Satish Sahu

दोपहर में कोनी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सेंदरी में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है जिसमें शहर के कई सफेदपोश शामिल हैं।खबर मिलने पर कोनी पुलिस टीम ने सेंदरी में दबिश देकर जुआ पकड़ा ।पकड़े गए जुआरियों में एक युवा भाजपा नेता भी शामिल है।जिनके पास से नगदी रकम बरामद किया गया है।दोपहर से पकड़े गए जुआरियों की कार्रवाई देर रात तक नहीं हो सकी। कारण थाने और सम्बंधित अधिकारीयों के फोन लगातार घनघना रहे हैं और दबाव बना रहे हैं । गौरतलब है कि अन्य मामलों में कुछ देर बाद ही खुलासा कर दिया जाता है।पकड़े गए जुआरियों में चांटीडीह तेलीपारा और कुछ अन्य जगहों के है।जो फार्म हाउस में बैठकर जुआ खेल रहे थे।जिनको अंदाजा भी नहीं था कि छापा पड़ सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार कोनी पुलिस ने दोपहर को दबिश देकर जुआरियों को पकडा है ,लेकिन देर रात तक कार्रवाई नही हो सकी है ।

इस मामले में *सीएसपी बोल रहे हैं कि ,कोनी टीआई के नम्बर पर  बात कर डिटेल ले लीजिए*

कोनी टीआई से जब इस बाबत पूछा गया  कि कार्रवाई में क्या देरी है तो उन्होंने फोन काट दिया यह बोल कर की बाद में डिटेल दिया जायेगा।

जानकारी है कि मामले में फंसे  युवा भाजपा नेता के परिवार से पार्षद भी है।

बहरहाल मिन्नतों का दौर जारी है और बीच का रास्ता खोजा टटोला जा रहा है।♦

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.