September 3, 2025

नये MIC सदस्यों का दर्द ही अलग है…ना पूछ परख, न मलाई …पुराने MIC नेताओं का दबदबा जलवा पड़ रहा भारी…?

1 min read
Share this

बिलासपुर।07/06/2025(Cgupdate.in) Satish Sahu

नही चल रही नये MIC सदस्यों की….? मिले हुए विभाग के कार्यो में भी दखल है पुराने नामी MIC सदस्यों का….?
जितने भी नए MIC सदस्य नगर निगम बिलासपुर में चुने गए हैं उनका दर्द ही अलग है इन दिनों…एम आई सी मेम्बर बनने के बाद भी दुखी नजर आते हैं नव निर्वाचित सदस्य …खुले आम तो नही दबी जुबान से यही कहना है कि कोई मतलब नही है विभाग मिलने का …कार्यो का टेंडर हो या मलाई पुराने खांटी MIC मेम्बर या कहें कि बड़े नेता के करीबी लोगो को ही मिल रहा है …हम तो बस नाम के ही MIC सदस्य है।
….और अगर वास्तविकता की बात करें तो दर्द सही है इन नए नवेले सदस्यों की ।कई विभागों के ठेके में वाकई खटरागी नेताओ का वर्षो से कब्जा है। …इसके अलावा सम्बंधित जोन कमिश्नर के रवैये से भी इन नए सदस्यों को शिकायत है कि इनको प्रॉपर जानकारी या सहयोग नही मिल रहा है।बहरहाल निगम के कई कार्यो और अधिकारियों पर पुराने नेताओ का कब्जा और दबदबा स्पष्ट नजर आता है।
जिस पर बड़े आकाओं को नजर रखने की जरूरत है। …कहीं ऐसा न हो कि नए नेताओ का यह असन्तोष पार्टी के लिए भविष्य में मुसीबत का कारण न बन जाए।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.