August 31, 2025

तांत्रिक के के श्रीवास्तव के बयान के बाद रायपुर से कांग्रेसी नेता आशीष शिंदे गिरफ्तार,संलिप्त नेताओं की उड़ी नींद ,अब अगला टारगेट कौन

1 min read
Share this

रायपुर डेस्क।08/07/2025(Cgupdate.in) Satish Sahu

तकरीबन300 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

तेलीबांधा पुलिस के अनुसार, स्व-संबोधित “तांत्रिक” के.के. श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी और नवा रायपुर प्रोजेक्ट में काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ रुपये ठगे—जिसमें उनका बेटा कंचन श्रीवास्तव भी शामिल है। आरोप लगने के लगभग 10 महीने बाद रायपुर पुलिस और EOW ने उनकी गिरफ्तारी की थी ।

भोपाल से गिरफ्तारी और डिजिटल ऑडिट
के के श्रीवास्तव को भोपाल के एक होटल (एमराल्ड होटल) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके और उनके सहयोगियों के खातों में 300 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन का पता लगाया, बैंक खातों की डिजिटल ऑडिट की भी गई है ।

14 दिन न्यायिक रिमांड–कोर्ट पेशी
रिमांड की अवधि समाप्त होने पर (7 जुलाई 2025), उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया—अवधी बढ़ाकर 14 दिन की गई है ।

युवा कांग्रेस नेता आशीष की गिरफ्तारी
आशीष शिंदे नामक एक युवा कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने श्रीवास्तव को भागने में मदद की, अपनी गाड़ी में छिपाया और टिकट दिलाने का वादा कर पैसे लिए—जिस पर तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई की है ।

तांत्रिक पूजा, महंगे iPhones तोड़ने के आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि श्रीवास्तव के “तांत्रिक अनुष्ठानों” में महंगे iPhone (लगभग ₹10 लाख मूल्य के) तोड़ने की रस्म होती थी, और उनकी पहुंच पूर्व CM स्तर तक मानी जाती थी ।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.