September 3, 2025

अमर अग्रवाल “संवाद” कांग्रेसी करप्शन की कहानी विषय पर चर्चा।

1 min read
Share this

Bilaspur 25/07/2025(Cgupdate.in) Satish Sahu

शनिवार को “संवाद – अमर भैया के साथ” कार्यक्रम के 10वें संस्करण का लाइव प्रसारण

आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने “कांग्रेसी करप्शन की कहानी” विषय पर जनता से चर्चा की। इस कार्यक्रम में उन्होंने 1947 से लेकर 2025 तक के कांग्रेस शासन के दौरान हुए राष्ट्रीय और पांच सालों में छत्तीसगढ़ में हुए भ्रष्टाचार के मामलों को तथ्यात्मक रूप से जनता के सामने रखा।

अपने वक्तव्य में श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों का शासन पूरी तरह से घोटालों, कमीशनखोरी और जनविरोधी निर्णयों से भरा रहा। भर्ती घोटाले में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ, जबकि शराब घोटाले में हजारों करोड़ की अवैध कमाई की गई। कोल परिवहन घोटाले ने दिखा दिया कि किस तरह सत्ता का दुरुपयोग किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार ने आम जनता के अधिकारों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

अमर अग्रवाल ने यह भी याद दिलाया कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का इतिहास, बोफोर्स, 2जी, कोलगेट और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे बड़े घोटालों से भरा रहा है।

इस संवाद कार्यक्रम के दौरान अमर अग्रवाल ने युवाओं से आमने-सामने बातचीत की और यह बातचीत का हिस्सा बड़ा रोचक रहा। उन्होंने कहा कि संवाद के ही तर्ज पर एक नई पहल की जाएगी,जिसमें बिलासपुर की जनता बड़ी संख्या में अपने विधायक के साथ डिजिटली जुड़कर बिलासपुर को छत्तीसगढ़ का नंबर 1 शहर बनाने के लिए आवश्यक विषयों पर चर्चा कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल की जानकारी उनके सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्रवासियों तक पहुंचाई जाएगी। संवाद एक डिजिटल कार्यक्रम है जो कि अमर अग्रवाल द्वारा हर महीने के अंतिम शनिवार को आयोजित की जाती है, श्री अग्रवाल के इस पहल को जनता का भी भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.