लोकसभा चुनाव के बचे अध्याय को पूरा करेंगे बिलासपुर के बड़े नेता…मिली जिम्मेदारीक्षेत्र के
1 min read
♥
बिलासपुर ।14/05/2024 ( cgupdate.in) satish sahu छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में सभी लोकसभाओं में चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब देश के अनेक हिस्सों में आगामी चार चरण के होने वाले मतदान को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने यहां के मंत्रियों, विधायकों सहित पूर्व विधायको और संगठन के अनुभवी नेताओं को दूसरे राज्यों के लोकसभाओं में बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसमे बिलासपुर संभाग से भी प्रमुख भाजपा नेताओं के नाम को शामिल किया गया
डिप्टी सीएम अरूण साव को उड़ीसा राज्य के कालाहांडी,संबलपुर और बरगढ़ सहित तीन लोकसभाओं की जिम्मेदारी मिली है ।भाजपा में विभिन्न बड़े पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक को झारखण्ड राज्य में जमशेदपुर लोकसभा का प्रभार दिया गया है वही बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में दिल्ली सरकार में मंत्री रहे अनुराग ठाकुर के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे। भाजपा संगठन द्वारा पूर्व विधायकों और संगठन के चर्चित चेहरों को भी दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है जिसके अन्तर्गत प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी को जमशेदपुर लोकसभा में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा, पूर्व विधायक रजनीश सिंह को पोटका विधानसभा, डा कृष्णमूर्ति बांधी को बहरागुड़ा विधानसभा और घाटसीला विधानसभा में सौरभ सिंह को विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी गई।

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com