September 5, 2025

अफवाहों से दूर रहें सीधा मुझसे संपर्क करें.. निगम कमिश्नर। 13 करोड़ 39 लाख में संवरेगा बृहस्पति बाजार।

1 min read
Share this

बिलासपुर।22/05/2024(cgupdate.in) satish sahu

निगमायुक्त और बृहस्पति बाजार के सब्जी व्यापारियों की बैठक में अधिकारियों ने सभी तरह की शंकाओ को दूर किया और बृहस्पति बाजार की विस्तृत जानकारी दी। बैठक के बाद सभी सब्जी व्यापारियों ने संतुष्टी जाहिर करते हुए सहयोग करने की बात कही है। बैठक में निगम कमिश्नर के अलावा अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार,जोन कमिश्नर श्रीमती सविता अनंत,ईई श्री प्रवीण शुक्ला,सब इंजीनियर श्री विकास पात्रे,सब्जी व्यपारी संघ के सचिव श्री असलम कुरैशी,पूर्व अध्यक्ष श्री श्यामू साहू,सेतन राम रजक, राहुल जायसवाल,संजीव साहू,सागर देवांगन,योगेश देवांगन,मुकेश पांडे,अर्चना पांडे,आशीष देवांगन,भूमेश्वरी देवांगन, भागवत देवांगन,प्रदीप कैवर्त,विनोद राही,चैतीबाई,कन्हैया कछवाहा,लक्ष्मण गीर,कृष्ण कुमार भोई,रोहित देवांगन,मनीष भोई,सत्यम,सेवकराम समेत बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता उपस्थित रहें

*अफवाहों से दूर रहें,सीधे मुझसे संपर्क करें-निगम कमिश्नर*

बैठक में निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अफवाहों को दूर करते हुए सब्जी व्यपारियों से कहा की बृहस्पति बाजार पुनर्विकास योजना और शिफ्टिंग के विषय में किसी भी प्रकार के अफवाहों से दूर रहें और लोगों के बरगलाने पर ना आएं। किसी भी प्रकार की कोई शंका या दुविधा होने पर मुझसे सीधे या अपर आयुक्त,जोन कमिश्नर से कभी भी संपर्क कर सकते हैं। बृहस्पति बाजार के उन्नयन और पुनर्विकास होने से सबसे अधिक लाभ सब्जी व्यपारियों को ही हैं। उन्हें एक व्यवस्थित और सुविधायुक्त बाजार उपलब्ध होगा। शहर के नागरिकों को भी लाभ होगा,ट्रैफिक की समस्या दूर होगी।

*13 करोड़ 39 लाख से संवरेगा बाजार*

बजबजाती नाली,अस्त व्यस्त जगह,चारों ओर पसरी गंदगी और पार्किंग की समस्या से बृहस्पति बाजार के सब्जी विक्रेताओं और नागरिकों को निजात मिलने वाली है। नगर निगम डीएमएफ फंड के 13 करोड़ 39 लाख में बृहस्पति बाजार का कायाकल्प कर एक नया स्वरुप देने जा रहा है। जिससे सब्जी विक्रेताओं को व्यवसाय के लिए एक व्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त स्थान मिलेगा तो वहीं शहरवासियों को भी सुगम और व्यवस्थित बाजार मिलेगा। पुनर्विकास और कायाकल्प के तहत नए बाजार में पार्किंग होने से बृहस्पति बाजार चौक में पार्किंग की समस्या दूर होगी,जिससे क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और यातायात सुगम होगा।सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक के बाद सभी सब्जी व्यापारियों ने संतुष्टी जाहिर करते हुए सहयोग करने की बात कही है। बैठक में निगम कमिश्नर के अलावा अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार,जोन कमिश्नर श्रीमती सविता अनंत,ईई श्री प्रवीण शुक्ला,सब इंजीनियर श्री विकास पात्रे,सब्जी व्यपारी संघ के सचिव श्री असलम कुरैशी,पूर्व अध्यक्ष श्री श्यामू साहू,सेतन राम रजक, राहुल जायसवाल,संजीव साहू,सागर देवांगन,योगेश देवांगन,मुकेश पांडे,अर्चना पांडे,आशीष देवांगन,भूमेश्वरी देवांगन, भागवत देवांगन,प्रदीप कैवर्त,विनोद राही,चैतीबाई,कन्हैया कछवाहा,लक्ष्मण गीर,कृष्ण कुमार भोई,रोहित देवांगन,मनीष भोई,सत्यम,सेवकराम समेत बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता उपस्थित रहें।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.