राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद ,सरे राह चाकु मार कर कलेक्टर के ड्राइवर की हत्या
1 min read
रायपुर।(cgupdate.in)Satish Sahu छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन लुटेरों ने सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के एक ड्राइवर की बेरहमी से हत्या कर दी। पीड़ित परिवार से सरगुजा में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग की है।
सोमवार की सुबह 4 बजे बदमाशों ने 35 वर्षीय ईश्वर राजवाड़े को चाकुओं से गोदकर मार डाला। ईश्वर अंबिकापुर का निवासी था और सरगुजा कलेक्टर कार्यालय में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। ईश्वर राजवाड़े रविवार को सरकारी अधिकारी एसडीओ राजीव पाठक के साथ काम के सिलसिले में रायपुर पहुंचा था। पाठक ने बताया कि ईश्वर ने अपने बेटे के जन्मदिन का जिक्र करते हुए कहा था कि उसे जल्द अंबिकापुर लौटना है। लेकिन तेलीबांधा तालाब के पास जब उन्होंने गाड़ी पार्क की थी तो तीन लुटेरों ने उसे घेर लिया और मोबाइल लूटने की कोशिश की। लूट के दौरान हुए विवाद में लुटेरों ने ईश्वर पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ईश्वर राजवाड़े का चार वर्षीय बेटा अपने पिता के जन्मदिन पर घर लौटने का इंतजार कर रहा था। लेकिन बेटे के जन्मदिन के मौके पर पिता की मौत की खबर घर पहुंची, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ईश्वर अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, उसकी मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा है।
इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, “यह सरकार नागरिकों को खुद की सुरक्षा करने का संदेश जारी कर दे, क्योंकि राज्य अपराधियों के हवाले हो चुका है।” वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे राज्य की भाजपा सरकार की नाकामी बताया और कहा कि अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं बचा है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से भी फोन पर बात कर कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की।
सरगुजा में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी जरिता लैतफलांग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ईश्वर के परिवार से मुलाकात की और सरकार से मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की। उन्होंने कहा कि यह हत्या ड्यूटी के दौरान हुई है, इसलिए सरकार को मृतक के परिवार को मदद देनी चाहिए।

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com