August 30, 2025

स्वास्थ्य विभाग की कसावट के बाद कलेक्टर अवनीश शरण की आबकारी विभाग पर कड़ी नजर ..अवैध शराब विक्रेताओं की खैर नही

1 min read
Share this

अवैध शराबबिलासपुर।24/09/2024(cgupdate.in)Satish Sahu*आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही*
कलेक्टर बिलासपुर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व में दिनांक 24/9/24 को बिल्हा क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई|
*1)कायम प्रकरण-03*
*2)जप्त सामाग्री- 85 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 595 कि.ग्रा. महुआ लहान*
*3)गिरफ्तार आरोपी-02*
*4)अजमानतीय प्रकरण-03*

*1/कमल किशोर लोधी पिता आसाराम निवासी उमरिया थाना बिल्हा से 21 लीटर महुआ शराब एवं 75 किलोग्राम महुआ लहान बरामद*
*2/बचन बाई राजपूत पति केजूराम निवासी उमरिया थाना बिल्हा से 19 लीटर महुआ शराब बरामद|*
*3/ नगाराडीह थाना चकरभाटा से 45 लीटर महुआ शराब एवं 520 किग्रा महुआ लहान बरामद(लावारिस)* *किये जाकर आब.अधि.कीधारा 34(2)59(क) का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया|*
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ऐश्वर्या मिंज एवं स्टाफ आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय, वीरभद्र जायसवाल का विशेष योगदान रहा |

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.