September 3, 2025

पथरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत खुटेरा में नही भरने दिया नामांकन…पीड़ित सरपंच पद उम्मीदवार रग्घू सिंह ठाकुर का बयान।असामाजिक तत्वों ने किया गाली गलौच,दुर्व्यवहार

1 min read
Share this

मुंगेली जिले के पथरिया ब्लाक में पड़ने वाले ग्राम पंचायत खुटेरा के सरपंच पद के लिए भर रहे नामांकन प्रक्रिया में जमकर गुंडागर्दी और सामाजिक तत्वों का बोलबाला देखने को मिला वहां से सरपंच पद का नामांकन भर रहे रग्घू सिंह ठाकुर पिता ओंकार सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि वह ग्राम पंचायत खुटेरा से सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल करने गए थे जिसके लिए उन्होंने ग्राम सिलदहा से फार्म लिया ।नामांकन फॉर्म लेते समय उनको दूसरे गुट के लोगों ने देख लिया फिर उन्होंने उनका पीछा करना और नामांकन में अड़ंगा लगना शुरू कर दिया। रग्घू सिंह ठाकुर की माने तो ग्राम के विनोद सिंह,रिंकू सिंह और उनके लोगो ने उन्हें नामांकन भरने से रोकने की कोशिश की और रिंकू सिंह ठाकुर अपने समर्थकों सहित कई तरह के अड़ंगे लगाने लगे। जब सिलदहा से फॉर्म लेकर रग्घू सिंह ठाकुर पथरिया नोटरी करने पहुंचे तो वहां भी उनको कई तरह से प्रताड़ित किया गया यहां तक की पथरिया एडीएम कार्यालय के सामने जबरदस्ती पुलिस को बुला लिया और रग्घू सिंह ठाकुर की गाड़ी से एक्सीडेंट होना बताकर पुलिस कार्रवाई की मांग करने लगे। जिससे जिससे कि रग्घू सिंह ठाकुर इस सब मामलों में उलझे रहे और नामांकन का समय दोपहर 3:00 बजे किसी भी तरह से टल जाए लेकिन उसके बाद भी जब रग्घू सिंह ठाकुर और प्रस्तावक बनी उनकी पत्नी श्रीमती शैल ठाकुर किसी तरह दोपहर 2:15 बजे तक ग्राम सिलदहा पहुंच गए तो भी उनको कार्यालय में नामांकन फार्म जमा करने नहीं दिया जा रहा था जबरदस्ती वहां उपस्थित कुछ लोगों ने कार्यालय के दरवाजे बंद कर दिए और खिड़की से नामांकन देने के लिए मजबूर कर दिया। जैसे तैसे जब उन्होंने नामांकन पत्र जमा किया तो प्रस्तावक का नाम सही नहीं भरे होने जाने का बहाना कर संबंधित अधिकारी ने उनके नामांकन को नामंजूर कर दिया ऐसा कहना रग्घू सिंह ठाकुर का है। यहां देखने वाली बात यह रही की सम्बंधित अधिकारी ने नामांकन फार्म निरस्तीकरण का कोई लिखित कारण नहीं बताया और उनको वापस लौटा दिया जिसके कारण सरपंच पद के लिए नामांकन जमा कर रहे रग्घू सिंह ठाकुर बहुत ही व्यथित हो गए और उनका कहना है कि उनके अधिकार का, जनतंत्र का, और प्रजातंत्र का गला घोंटा गया है ,उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है यह सही नही है इसकी शिकायत वह संबंधित अधिकारी कलेक्टर और निर्वाचन आयोग को भी करेंगे और उन्हें विश्वास है कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने बताया कि उनके पास सबूत के रूप में मौके के कुछ वीडियो भी मौजूद है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.