September 3, 2025

बिलासपुर का चोर रायपुर का ख़रीददार, “ई रिक्शा एवं बैटरी” चोर गिरोह पकड़ाया

1 min read
Share this

बिलासपुर।04/07/2025(Cgupdate.in) Satish Sahu बिलासपुर में ई-रिक्शा चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकंडा पुलिस ने एक अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के कब्जे से दो ई-रिक्शा, 31 बैटरियां, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है। ये बैटरियां रायपुर में बेची जाती थीं।

*हाल की घटनाएं:*

– *ई-रिक्शा चोरी गिरोह*: पुलिस ने बताया कि आरोपी राती के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे और चोरी का सामान रायपुर में बेच देते थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी रमेश देवांगन समेत गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
– *हाईकोर्ट की सख्ती*: ई-रिक्शा चोरी के एक मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है और एसपी को फटकार लगाई है। कोर्ट ने एसपी से शपथपत्र के साथ जवाब दाखिल करने को कहा है।
– *हत्या का मामला*: सरकंडा थाना इलाके में ई-रिक्शा चालक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें तीन संदिग्धों के नाम सामने आए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.¹ ² ³

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.