September 4, 2025

टॉप टेन में जगह बनाई ऑटो चालक की बिटिया ….जिला हुआ गौरवान्वित…परिजन अध्यापक और स्वजनो ने दी बधाई

1 min read
Share this

बिलासपुर।10/05/2024(cgupdate.in) satish sahu

एक साधारण से ऑटो चालक की बेटी प्रिया ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत से परचम लहरा दिया जिससे प्रिया साहू के मां पिता के साथ पूरे जिले का सर गर्व से ऊंचा हो गया।सकरी निवासी प्रिया साहू ने बिलासपुर जिले सहित पूरे प्रदेश को एक सुखद पल की अनुभूति कराई है। प्रिया साहू का मूल गांव लोरमी तहसील अंतर्गत सरिसताल सारधा है प्रिया वर्तमान में सकरी नगर के आवास मोहल्ला में कीराये के मकान में रहती है जो शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय में अध्ययनरत है। उसने आज जारी हुए छत्तीसगढ़ हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम के टॉप टेन में स्थान बनाया है। प्रिया के पिता इतवारी साहू एक आटो चालक है जो घर चलाते है प्रिया की मां दीपा साहू गृहणी है प्रिया के दो छोटे भाई है जिसमे से एक कक्षा आठवीं और दूसरा केजी वन में अध्ययनरत है..

बातचीत करते हुए प्रिया ने बताया की वो प्रतिदिन 4 घण्टे पढ़ाई करती थी उसका सपना है कि वह इंजीनियर बने। प्रिया ने अपने इस सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजन को दिया है साथ ही उसने सभी छात्र छात्राओं को ये संदेश भी दिया है कि कोई भी परीक्षा अंतिम परीक्षा नही होती है उसने बातचीत के दौरान कहा कि अगर किसी का परीक्षा परिणाम कमतर आया तो भी उसे निराश होने की जरूरत नहीं है आगे और मेहनत कर के परिणाम को बदला जा सकता है..

परिणाम की जानकारी मिलने पर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने प्रिया को दूरभाष पर उज्ज्वल भविष्य कि शुभकामनाएं दी।जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगरवासियों को पता चला की प्रिया ने टॉप टेन में स्थान बनाया है उनके घर बधाई देने वालो का ताता लग गया है। सकरी तहसीलदार अश्वनी कंवर सहित विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापकगणों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी।निश्चित ही ये सकरी नगर सहित बिलासपुर और पूरे प्रदेश के लिये हर्ष का क्षण है..

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.