राजा रघुराज स्टेडियम के पास हंगामा करने वालों को सिविल लाइन पुलिस ने धर दबोचा । मारपीट करने वाले उपद्रवियों पर नकेल कसने पुलिस की कार्यवाही
1 min read

बिलासपुर।26/05/2024(cgupdate.in) satish sahu
पुलीसिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि उपद्रवी रघुराजसिंह स्टेडियम के पीछे आपस मे मारपीट कर रहे है मौके पर पहुंची टीम ने रात्रि में शहर की शांति व्यवस्था कर रहे असामाजिक तत्वों को धर दबोचा और प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई ।मौके पर निम्नलिखित आरोपी पकड़ाए
01. मोहम्मद सज्जाद पिता मोहम्मद हमीर उम्र 23 वर्ष निवासी ताज मस्जिद के पास तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।
02. एम.बी. शहनवाज पिता मोहम्मद हामिद उम्र 32 वर्ष निवासी ताज मस्जिद के पास तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर।
03. जितेन्द्र साहू पिता दूधनाथ साहू उम्र 20 वर्ष निवासी तालापारा बजरंग चैक के सामने थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।
04. राकेश कुमार प्रजापति पिता भागरज प्रजापति उम्र 41 वर्ष निवासी पुराना सरकंडा कृष्णा चैक थाना सरकंडा जिला बिलासपुर

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com