December 18, 2025

कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सौम्या चौरसिया को हाई कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत देने से किया इंकार, अगली सुनवाई 10 जून के बाद

1 min read
Share this

कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सौम्या चौरसिया को हाई कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत देने से किया इंकार, अगली सुनवाई 10 जून के बाद

बिलासपुर। 27/05/2024 (cgupdate.in) satish sahu

कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है, कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। सौम्या की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने ED से जवाब मांगा है. बता दें कि सौम्या चौरसिया ने बच्चों की परवरिश के आधार पर जमानत की मांग की है, अब मामले की सुनवाई 10 जून के बाद होगी सुनवाई ।

जानकारी के मुताबिक पूर्व की कांग्रेस सरकार में करोड़ों के कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया को मनी लांड्रिंग के केस में ईडी ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से सौम्या चौरसिया रायपुर के सेंट्रल जेल बंद हैं. इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, और कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया था।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही ईडी की विशेष अदालत में जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. सौम्या चौरसिया को अपने बच्चों की परवरिश के आधार पर जमानत की मांग की गई है. मामले की सुनवाई जस्टिस एनके व्यास की बेंच में हुई

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.