September 5, 2025

एक बार फिर फन उठा रहे गैंग को बिलासपुर पुलिस ने कुचला… मय हथियार अपराधी गिरफ्त में आये ।एटीएम लूटने की थी घातक योजना

1 min read
Share this

बिलासपुर।24/08/2024 (Cgupdate.in) Satish Sahu
मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के आसपास के क्षेत्र को सावधानी पूर्वक चारो तरफ से घेराबंदी करते हुए मौके सिविल लाइन पुलिस के जवानों ने दबिश दी जहां किसी बड़े अपराध की योजना बनाते आरोपी पकड़े गए।  पुलिस को अचानक  देखकर आरोपी मय हथियार मौके से भागने लगे जिन्हे घेरकर और दौडाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर स्वराज कुर्रे ने बताया कि पिस्टल एवं कारतूस को धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म0प्र0 से खरीदा गया है। अपने ससुराल घर में छिपाकर रखा है। अन्य आरोपी मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर, भोलू उर्फ सुमित जायसवाल व विजय कुमार तोमर से पूछताछ करने पर धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म0प्र0 से हथियार खरीदना बताया।

स्वराज कुर्रे अपने अन्य साथी राज उर्फ बडे सिदार, मनोज कोसले, दिलीप बंजारे, विकास उर्फ विक्की बंजारे, सुभाश कुर्रे, रितेश उर्फ चिटू अग्रवाल, अष्वनी उर्फ राजा रात्रे के साथ मिलकर नेहरु चौक ATM में डकैती करने की योजना बनाने की जानकारी दी। सभी के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

उनसे 01 नग पिस्टल 02 नग मैगजीन, 09 नग जिन्दा कारतूस 06 नग देशी कट्टा, 02 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 01 नग तलवार, 01 नग चाकू, 02 नग फरसा, 10 नग मोबाईल, 01 मारूति वेगनआर कार जप्त किया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.