पत्रकार का चोला ओढ़कर गलत काम करने वालों के खिलाफ प्रेस क्लब का कड़ा कदम..प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारिता की आड़ में अवैध धंधे चलाने वालों के खिलाफ कड़ा प्रस्ताव, एसपी को दी गई 450 सदस्यीय सूची
1 min read
पत्रकार का चोला ओढ़कर गलत काम करने वालों के खिलाफ प्रेस क्लब का कड़ा कदम..
**प्रेस क्लब की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय**
प्रेस क्लब में हुई बैठक में पत्रकार दिलीप अग्रवाल ने घटना के बारे में विस्तार से बताया।
प्रेस क्लब की निष्पक्ष जांच की मांग
प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारिता की आड़ में अवैध धंधे चलाने वालों के खिलाफ कड़ा प्रस्ताव, एसपी को दी गई 450 सदस्यीय सूची
बिलासपुर।बिलासपुर प्रेस क्लब की बैठक में एक अहम मुद्दा सामने आया, जिसमें पत्रकारिता की आड़ में अवैध धंधे चलाने वालों पर कड़ी आपत्ति जताई गई। बैठक में यह बात भी सामने आई कि कुछ लोग पत्रकारिता का पर्दा ओढ़कर अवैध कारोबार चला रहे हैं और पुलिस अधिकारियों से करीबी संबंध बनाकर अपनी दबंगई का फायदा उठा रहे हैं। इन व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर जन्मदिन और अन्य मौकों पर की गई पोस्टों के माध्यम से यह साफ झलकता है कि वे पत्रकारिता से अधिक अपने व्यक्तिगत और अवैध लाभ के लिए काम कर रहे हैं।
**पत्रकारिता की गरिमा को चोट पहुंचाने वाले लोग**
प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली ने बैठक में कहा कि यह शर्मनाक है कि ऐसे लोग पुलिस विभाग और अन्य सरकारी संस्थाओं में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए पत्रकारिता का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों की वजह से आज पत्रकारों की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं और पुलिस विभाग में भी पत्रकारों की अहमियत को तुच्छ समझा जा रहा है। अध्यक्ष ने इस पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि पत्रकारिता की गरिमा को फिर से ऊंचा उठाने के लिए प्रेस क्लब को ही एक सख्त कदम उठाना पड़ेगा।
**क्लब में प्रस्ताव पर हुआ विचार-विमर्श**
बैठक में इरशाद अली ने एक प्रस्ताव रखा, जिसमें कहा गया कि क्लब को अपने सभी 450 सदस्यों की सूची एसपी और आईजी को सौंपनी चाहिए। इसके माध्यम से क्लब यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी सदस्य अवैध धंधे या अनैतिक गतिविधियों में लिप्त न हो। क्लब ने प्रस्ताव में यह भी कहा कि अगर किसी सदस्य का नाम इस तरह के अवैध कार्यों में आता है, तो उसके खिलाफ क्लब को उचित कार्रवाई करने का अधिकार होना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नए सदस्यता अभियान के तहत अब चरित्र सत्यापन और शपथ पत्र अनिवार्य किया गया है, ताकि बाद में कोई भी प्रेस क्लब पर उंगली न उठा सके।
**सदस्यों ने प्रस्ताव को मंजूरी दी**
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पर मुहर लगाई और तालियों से उसका समर्थन किया। इसके बाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने एसपी रजनेश सिंह को क्लब के सभी 450 सदस्यों की सूची सौंप दी और उनसे यह मांग की कि यदि इनमें से कोई सदस्य अवैध कार्यों में संलिप्त है या उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज है, तो इसका प्रमाण क्लब को दिया जाए। इसके साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन सदस्यों का सत्यापन किया जाए, ताकि क्लब में किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि को रोका जा सके।
**अध्यक्ष का कड़ा संदेश**
अध्यक्ष इरशाद अली ने बैठक में कहा कि प्रेस क्लब को अपनी छवि को बनाए रखने के लिए इस तरह की शर्मनाक हरकतों को रोकना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक क्लब के दामन पर कोई दाग नहीं लगता, तब तक हम पत्रकारिता की गरिमा और उसके सम्मान को बनाए रखने में सक्षम होंगे।
इस कदम के बाद, प्रेस क्लब ने स्पष्ट किया कि अगर कोई सदस्य इस तरह के अवैध कार्यों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसे क्लब से बाहर का रास्ता दिखाने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव दिलीप यादव, कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक, सह सचिव दिलीप जगवानी समेत बड़ी संख्या में प्रेस क्लब बिलासपुर के सदस्य मौजूद थे।

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com