September 6, 2025

छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ का हुआ आगाज, आपसी सहमति से वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष, डब्बू ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष बने,पत्रकारों के सर्वांगीण विकास हेतु होगा काम

1 min read
Share this

बिलासपुर।21/11/2024(Cgupdate.in) Satish Sahu छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ की प्रदेश इकाई का गठन बुधवार को प्रेस ट्रस्ट भवन ईदगाह चौक में आयोजित बैठक के दौरान किया गया इस अवसर पर पत्रकारों ने एक जुट दिखाते हुए आपसी सहमति से वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा वहीं कोटा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण सोमवंशी (डब्बू ठाकुर) को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ हब इनसाइड केयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कश्यप को प्रदेश कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार हीराजी राव सदाफले को प्रदेश सहसचिव का कार्यभार सौंपा गया है वहीं श्रीमती सृष्टि सिंह सुधीर तिवारी अनुज श्रीवास्तव उमाकांत मिश्रा राजेंद्र सक्सेना सहित सतीश साहू और अन्य पत्रकार साथियों को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के गठन पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस संगठन का उद्देश्य पत्रकारों की एकता और उनके साथ हो रहे अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाना है उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार और हम सब के मार्गदर्शक स्वर्गीय श्री शशिकांत कोन्हेर जी के बताए रास्ते पर चलते हुए उनके आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ का गठन प्रदेश स्तर पर पत्रकारों की हित और संवर्धन के लिए किया गया है कार्यक्रम के अंत में फूलमालाओं से नवनिर्वाचित पदाधिकारी का स्वागत कर सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां दी बैठक में प्रमुख रूप से अजय द्विवेदी, भारतेंदु कौशिक,संतोष मिश्रा,नीरज शुक्ला,नरेंद्र सिंह सतीश बाटवे ,पिंटू दुबे ,श्रीमती रितु साहू भूषण श्रीवास अनीश गंधर्व सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथी उपस्थित रहे छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के गठन से स्थानीय पत्रकारों में हर्ष का माहौल व्याप्त है इस संगठन का गठन पत्रकारों के हित और उनके खिलाफ होने वाले अन्याय और शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए किया गया है

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.