September 3, 2025

राणा सांगा मामले में राजपूत समाज की तीव्र प्रतिक्रिया,सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन ,ज्ञापन

1 min read
Share this

बिलासपुर।28/03/2025(cgupdate.in) Satish Sahu

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से समग्र राजपूत समाज मे रोष है और पूरे देश मे राजपूत समाज आंदोलन प्रदर्शन के साथ पुतला दहन भी कर रहा है ,देश के महान शूरवीर क्षत्रिय कुल गौरव राणा सांगा जी के व्यक्तित्व के बारे में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा संसद के अंदर अनर्गल घटिया बयानबाजी किया गया है , जिससे बिलासपुर का क्षत्रिय समाज और समर्थक भी खासे नाराज हैं, आक्रोशित है, सपा सांसद के बयान के विरोध में शुक्रवार को सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज बिलासपुर के द्वारा एस पी कार्यालय तक रैली निकाल विरोध दर्ज कराया और  fIR दर्ज करने की मांग पुलिस प्रशासन से की ।

राजपूत समाज ने कानूनी कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीएसपी निमितेश सिंह को ज्ञापन  दे कर विरोध प्रदर्शन किया दंडनात्मक कार्रवाई की मांग की ।इस अवसर पर राजपूत समाज के पदाधिकारी और वरिष्ठ जन शामिल रहे ।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.