समय बदलते देर नही लगती….जेल में साथियों को नही मिल रही सही स्वास्थ्य सुविधा,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कवासी लखमा ,विजय भाटिया से की मुलाकात
1 min read
रायपुर।19/06/2026Cgupdate.in (satish sahu) भूपेश बघेल ने रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और विजय भाटिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं की खराब तबीयत पर चिंता जताई और सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं देने का आरोप लगाया। कवासी लखमा को शराब घोटाले में कमीशन लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वे 15 जनवरी से जेल में बंद हैं।
भूपेश बघेल ने कहा, “समय बदलते देर नहीं लगती। सरकार व्यक्तिगत दुश्मनी के तहत काम कर रही है, जो अमानवीय और निंदनीय है।” उन्होंने आगे कहा कि जेल में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं कराना सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। कवासी लखमा हार्ट पेशेंट हैं, लेकिन उन्हें इलाज की सुविधा नहीं दी जा रही है।
इसके अलावा, ईडी ने शराब घोटाले में कार्रवाई करते हुए कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की संपत्तियों को अटैच कर दिया है, जिनमें सुकमा में कांग्रेस का राजीव भवन भी शामिल है। ईडी ने कुल 6.15 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं.¹ ²

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com