September 3, 2025

हैवन्स पार्क में प्रभु राम जी की प्राण प्रतिष्ठा डिप्टी सी एम, बिल्हा, बिलासपुर के विधायकों सहित महापौर हुए शामिल।जीवनानी परिवार का बेहतरीन प्रयास रहवासियों में आनंद का माहौल

1 min read
Share this

बिलासपुर।08/04/2025(Cgupdate.in) Satish Sahu

रायपुर रोड में काली ढाबा के सामने स्थित जी.के.ग्रुप (बिल्डर एंड कॉलोनाइजर्स) का प्रोजेक्ट लोगों को प्रभावित कर रहा है। यही कारण है कि लोग एक बेहतर घर का सपना लेकर इस ग्रुप के साथ जुड़ रहे हैं। रामनवमी के अवसर पर सोमवार की शाम को हेवेंस ग्रीन सिटी में स्थित मंदिर में भगवान श्री राम और अन्य देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में यहां पहुंचे राज्य शासन के डिप्टी सीएम अरुण साव, क्षेत्रीय विधायक (बिल्हा) धरमलाल कौशिक और बिलासपुर शहर के विधायक अमर अग्रवाल के अलावा महापौर पूजा विधानी की मौजूदगी में इस मंदिर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने सभी श्रद्धालुओं को इस नए मंदिर और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम हम सभी के आदर्श हैं और आज मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा कर उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है। इस मौके पर जीके ग्रुप के हेमंत मेघराज जीवनानी ने बताया कि उनका यह दूसरा प्रोजेक्ट है जिसमें लगातार ग्राहकों का प्रतिसाद मिल रहा है। कॉलोनी में रहने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्होंने एक बेहतरीन कलात्मक मंदिर की स्थापना की है, ताकि यहां रहने वाले लोगों की आस्था और श्रद्धा बनी रहे। पूजा पाठ के लिए यहां के निवासियों को दूर कहीं आना-जाना ना पड़े। इसलिए उन्होंने अपनी इस कॉलोनी में तमाम तरह की सुविधाओं के साथ-साथ मंदिर की भी स्थापना कर उसमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कराई है। कार्यक्रम के दौरान जी के ग्रुप से जुड़े मेघराज जीवनानी, सूरज जीवनानी सहित परिवार के तमाम सदस्य, क्रेडाई के पदाधिकारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, सेंट्रल सिंधी पंचायत के पदाधिकारी एवं प्रतिष्ठित सदस्य, ग्रुप के शुभचिंतक मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.