दंतेवाड़ा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नक्सली मुक्त बस्तर बनाने जवानों की करेंगे हौसला अफजाई
दंतेवाड़ा।05/04/2025 (Cgupdate.In) Satish Sahu
गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल बस्तर दौरे पर है। गृह मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह पहले माता दन्तेश्वरी मंदिर पहुंचकर दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। बस्तर आगमन पर केंद्रीय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय और गृह मंत्री विजय शर्मा साथ में रहेंगे।
इसके बाद गृहमंत्री शाह बस्तर की परंपरा और संस्कृति को समर्पित विशेष कार्यक्रम “बस्तर पंडुम” के समापन समारोह में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया किय ह कार्यक्रम बस्तर क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
वहीं सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक नई पुनर्वास नीति की घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ ही सुरक्षा और विकास को लेकर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी होने की संभावना है। यह दौरा बस्तर क्षेत्र के लिए कई मायनों में अहम माना जा रहा है। क्योंकि अमित शाह बस्तर के विकास को लेकर गम्भीर हैं और किसी भी कीमत पर नक्सलियों का सफाया बस्तर से चाहते हैं,जिससे बस्तर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा सके।