राजस्व विभाग आकंठ डूबा है भ्रष्टाचार में ,लगातार पटवारी आ रहे गिरफ्त में। एंटीकरप्शन ब्यूरो के जाल में कई दाग़दार
1 min read
Ambikapur (Desk) Cgupdate.in SATISH SAHU
एंटी करप्शन ब्यूरो का कहर भ्रष्टाचारियों पर लगातार जारी है शुक्रवार को बलरामपुर और अम्बिकापुर जिले में पटवारी को 8 हजार,7 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर में पटवारी ने सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए मांगा था और अंबिकापुर में पटवारी ने सीमांकन और ऋण पुस्तिका देने के लिए 20 हजार रुपए मांगे थे।मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर तहसील अंतर्गत लालमाटी गांव के पटवारी नीरज वर्मा ने पवन पांडेय से सीमांकन और ऋण पुस्तिका की दूसरी प्रति देने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पवन पांडेय ने 10 हजार रुपए की रिश्वत नीरज वर्मा को दी लेकिन वह शेष 10 हजार रुपए लिए बिना सीमांकन करने और ऋण पुस्तिका देने तैयार नहीं हुआ।
पवन पांडेय ने इसकी शिकायत सरगुजा ACB से की। बातचीत में सौदा कुल 17 हजार रुपए में तय हुआ। शुक्रवार को योजना के अनुसार पवन पांडेय ने महुआ पारा स्थित पटवारी नीरज वर्मा के निवास पर उसे शेष रिश्वत की रकम 7 हजार रुपए दी।
रिश्वत की रकम पटवारी नीरज वर्मा ने सहयोगी करमू राम को देने कहा। जैसे ही करमू राम ने रिश्वत की रकम ली, ACB के डीएसपी प्रमोद कुमार खेस की टीम ने पटवारी नीरज वर्मा और करमू खेस को पकड़ लिया। दोनों को ACB ने हिरासत में ले लिया है।
इसी तरह बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर तहसील क्षेत्र में परसडीहा निवासी राजेश पटेल ने अपनी भूमि का सीमांकन करने के लिए आवेदन किया था। सीमांकन का आदेश जनवरी माह में हो गया था। सीमांकन के लिए बरतीकला के पटवारी हेमंत कुजूर ने 10 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगा था। राजेश पटेल ने दो हजार रुपए एडवांस में पटवारी को दिया था। इसके बाद भी सीमांकन नहीं कर रहा था।
राजेश पटेल ने रिश्वत मांगने की शिकायत सरगुजा ACB से कर दी। शिकायत की पुष्टि होने पर ACB सरगुजा की टीम शुक्रवार को बरतीकला पहुंची। योजना के अनुसार राजेश पटेल ने जैसे ही पटवारी हेमंत कुजूर को रिश्वत की रकम 8 हजार रुपए दिए ACB की टीम ने उसे पकड़ लिया। पटवारी को ACB ने हिरासत में लिया है।
दोनों मामलों में सरगुजा ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। दोनों पटवारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें शाम तक कोर्ट में पेश किया गया।

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com