August 31, 2025

कोयला माफियाओं में गैंगवार,ट्रांसपोर्टर की हत्या,स्थानीय पुलिस की नाकामी सामने आई…स्थानीय लोगो मे दहशत

1 min read
Share this

बिलासपुर 30/03/2025(Cgupdate.In) Satish Sahu कोयला माफियाओं के आतंक आखिरकार बलवा, तांडव और हत्या में बदल ही गया ।पिछले कई महीनों से कोयला ट्रांसपोर्टर आपस मे उलझ रहे थे और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी थी ।इसके बाद भी एहतियातन कोई भी कदम पुलिस ने नही उठाया इसकी परिणीति यह हुई कि मामले ने गैंगवार का तूप ले लिया।  गौरतलब है कि कोरबा जिले के पाली में कोयले के अवैध खदान पर कब्जे को लेकर दो गुट के बीच हुई गैंगवार में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस वारदात में कई लोग घायल भी हुए है। पुलिस ने मामले में भाजपा नेता रोशन सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात के बाद पाली में तनाव का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र में एसीईसीएल के सरायपाली बुड़बुड़ कोयला खदान में वर्चस्व की लड़ाई में एक ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी गई है। शुक्रवार की रात हुई गैंगवार के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थिति को नियंत्रित करने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। देर रात एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पहुंचे, उन्होंने पाली थाने के टीआई को लाइन अटैच कर दिया । बताया जा रहा कि सरायपाली परियोजना के गेट पर कोयला लोडिंग को लेकर एसएन ग्रुप और ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल गुट के बीच विवाद और जमकर मारपीट, तलवारबाजी और फायरिंग शुरू हो गई। इसी बीच रोहित जायसवाल पर चाकू से हमला कर उसे गोली भी मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पाली नगर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई, गुस्साई भीड़ ने पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। मौके पर दलबल के साथ पहुचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी हालात को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर साइबर टीम को भी सक्रिय कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस वारदात में पांच लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि तीन अन्य लापता बताए जा रहे हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.