August 30, 2025

संभावित मन्त्रिमण्डल विस्तार से पहले रिव्यू मीटिंग में लगी क्लास,परफार्मेंस सुधारने की नसीहत, मंत्रियों में खलबली

1 min read
Share this

रायपुर।डेस्क (cgupdate.in) Satish Sahu

भाजपा संगठन बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी ने कामकाज को लेकर कड़ी नसीहते और चेतावनी दी।बैठक में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि शिकायतें ऊपर तक पहुँच रही है और जनता के बीच पार्टी की छवि को  बनाये रखना सबकी जिम्मेदारी है।इस मौके पर मंत्रियों को चेतावनी दी गई है कि उन्हें अपने कामकाज में सुधार लाना होगा। भाजपा संगठन ने मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की, जिसमें उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए गए और सुधार की हिदायत दी गई। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने मंत्रियों को सख्त लहजे में कहा कि उन्हें अपने विभागों में बेहतर काम करना होगा और प्रशासनिक अधिकारियों पर अंकुश लगाना होगा। साथ ही, विधायकों को भी अनर्गल बयानबाजी से बचने और जमीन से जुड़कर काम करने की सलाह दी गई।

*मंत्रियों को दी गई चेतावनी के मुख्य बिंदु:*

– *कामकाज में सुधार*: मंत्रियों को अपने विभागों में बेहतर काम करना होगा और प्रशासनिक अधिकारियों पर नियंत्रण रखना होगा।
– *बयानबाजी से बचें*: विधायकों को अनर्गल बयानबाजी से बचने और संतुलित बोलने की सलाह दी गई है।
– *जमीन से जुड़कर काम करें*: मंत्रियों और विधायकों को जमीन से जुड़कर काम करने और जनता के बीच बेहतर छवि बनाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है और कुछ मंत्रियों के कामकाज पर सवाल उठाए जा रहे हैं.¹ ²

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.