September 3, 2025

क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने किया वृक्षारोपण, संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत सम्पन्न हुआ कार्यक्रम।ऊर्जा विभाग की हुई विभागीय समीक्षा भी

1 min read
Share this

बिलासपुर।(cgupdate.in) Satish Sahu 17 जून 2025/ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत क्रेडा के अध्यक्ष  भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वट, नीम, अशोक, चीकू तथा फलदार एवं छायादार पौधों का वृहद रोपण किया गया।

अध्यक्ष द्वारा ऊर्जा शिक्षा उद्यान का भ्रमण कर उद्यान के फाउण्टेन, सौर कुटीर, मछली घर, बास्केट बाल, स्केटिंग क्षेत्र, कीड्स प्ले एरिया आदि का अवलोकन किया तथा सुचारू रूप से संचालन संधारण करने के निर्देश दिये व ऊर्जा शिक्षा उद्यान में विभिन्न गतिविधियों के नवाचार के निर्देश दिये। अध्यक्ष श्री सवन्नी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, सम्माननीय गणों एवं कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में कुबेर पौधा भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में वृक्षारोपण का संदेश भी दिया।

  अध्यक्ष श्री सवन्नी द्वारा जोनल कार्यालय बिलासपुर अंतर्गत परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई व जिले में चल रही समस्त परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कलस्टर तकनीशियनों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। समस्त सौर संयंत्रों के संचालन संधारण कार्यों को अच्छे ढंग से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण की ओर जोर दिया गया। उन्होंने वर्तमान में संचालित परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ नवाचार के संबंध में निर्देश समस्त परियोजना प्रभारियों को दिये गये तथा सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से किये जाने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर बिल्हा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामकुमार कुमार कौशिक, अध्यक्ष नगर पंचायत बिल्हा श्रीमती वंदना जेण्द्रे, पार्षद श्री सीनू राव, श्री दिनेश पाण्डे, श्री सोमेश तिवारी, श्री पेंगन वर्मा, श्री मनोज वर्मा, श्री उमा शंकर कश्यप, श्री लव श्रीवास, श्री पी.एन. बजाज, श्री डुलाराम विधानी सहित बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे। बैठक में क्रेडा जोनल कार्यालय के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, क्रेडा जिला कार्यालय के जिला प्रभारी एवं समस्त अधिकारी कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.