September 1, 2025

पुलिसकर्मियों का आपसी सिरफुटौव्वल… जमकर हुई मारपीट…मामला अवैध उगाही का या फिर कुछ और…? एस पी ने किया लाइन अटैच

1 min read
Share this

तारबाहर में आरक्षकों के बीच जमकर हुई मारपीट,फाइबर पाइप से एक दूसरे को पीटा

बिलासपुर।11/05/2024(cgupdate.in) satish sahu

तारबाहर क्षेत्र में शुक्रवार को तीन आरक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। फाइबर पाईप से एक आरक्षक को दो आरक्षकों ने जमकर मारपीट की । मारपीट की मुख्यवजह अवैध उगाही बताया जा रहा है। एसपी ने तीनो को लाइन अटैच कर दिया है।

पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसीसीयू में पदस्थ आरक्षकों का तारबाहर थाने में पदस्थ आरक्षक दीपक उपाध्याय से वसूली को लेकर विवाद चल रहा था। दीपक भी पहले एसीसीयू में पदस्थ था, लेकिन विभागीय उठापटक में उसे हटा दिया गया था। वह वर्तमान में तारबाहर थाने में पदस्थ हैं। तारबाहर थाना परिसर में ही ACCU भी कार्यालय है। थाना क्षेत्र ब्यापार विहार है जहां सभी पुलिस वालों की नजर टिकी रहती है। यही कारण है व्यापार विहार में नकली माल पकड़ने के मामले में दीपक उपाध्याय का एसीसीयू के आरक्षकों से विवाद हो गया। पहले दोनों पक्षों के बीच फोन पर बहस हुई। उसके बाद एसीसीयू के आरक्षक सरफराज खान व बलबीर सिंह स्कॉर्पियो से तारबाहर थाना पहुंच गए। दूसरी ओर बाइक से जा रहे आरक्षक दीपक उपाध्याय की नजर उन पर पड़ गई। दोनो पक्ष एक दूसरे को देखते ही तैश में आ गए और दोनो पक्षों के बीच वाद विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि आरक्षक दीपक उपाध्याय नशे में था और नशे की हालत में ही वह सरफराज व बलबीर से दोनों भिड़ गया। विवाद इतना बढ़ा की सरफराज और बलबीर ने स्कॉर्पियो से फाइबर पाइप निकाल कर दीपक उपाध्याय की पिटाई शुरू कर दी। तारबाहर थाने से चंद कदम दूरी पर ही आरक्षक सड़क छाप गुंडे मवालियों की तरह मारपीट करने लगे। आरक्षकों के बीच हो रही इस मारपीट को सड़क से गुजरने वाले देखते रहे। कुछ देर बाद मारपीट की खबर अधिकारियों तक पहुंच गई। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों का मुलाहिजा करवाया गया। जिसमें एक आरक्षक के शराब पीने की पुष्टि भी हुई है। बीच सड़क आरक्षकों के बीच हुई इस मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने एसीसीयू के आरक्षक सरफराज खान, बलबीर सिंह व तारबाहर थाने के आरक्षक दीपक उपाध्याय को लाइन अटैच कर दिया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.