कोरबा से गुजरात जा रहा एल्युमिनियम रास्ते से गायब…तकरीबन दो करोड़ कीमत का था माल…मामला दर्ज…ड्राईवरों पर शक
1 min read
एल्यूमिनियम ट्रक सहित गायब, बालको से गुजरात जाने के लिए निकली थी गाड़ी,

कोरबा।11/05/2024(cgupdate.in) satish sahu
बालको से अल्युमिनियम लेकर निकली ट्रक रास्ते से गायब हो गई है। ट्रक में एक करोड़ 80 लाख रुपए का अल्युमिनियम लोड था। ट्रांसपोर्टर ने ड्राइवरों पर एल्यूमिनियम को बेच देने का संदेह जताते हुए थाने में जुर्म दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेन्सी रायपुर के मैनेजर बनी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 21.04.2024 को ट्रक नंबर GJ 12 BX 9094 के ड्रायवर जीत पटेल 29.280 MT एल्युमिनियम ट्रक में लोड कर सिलवासा गुजरात के लिए निकला था। लोड एल्यूमिनियम की कीमत 8991742/- रूपये है। इसी तरह 22.04.2024 को दूसरा ट्रक GJ 17 XX 0542 के ड्रायवर अरविंद ने ट्रक में 29.334 MT एल्युमिनियम लेकर निकला निकला था। इस ट्रक में लोड एल्यूमिनियम की कीमत 9008325/- रूपये है। दोनों ट्रक बालको प्लांट से एल्युमिनियम लोड कर ईस्टर लाईट पावर ट्रांसमिसन लिमिटेड सिलवासा गुजरात के लिए निकले थे। दोनों गाड़ियों को एल्युमिनियम खाली करके वापस आना था लेकिन आज तक वहां पहुंचा ही नहीं हैं। ट्रांसपोर्टर के मैनेजर ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि कम्पनी के लोगों को ऐसा पता चला कि दोनों ट्रकों के ड्रायवर जीत पटेल एवं अरविंद ट्रकों में लोड एल्युमिनियम को बालको प्लांट से ले जाकर सिलवासा में डिलवरी करने के बजाए बेच दिया है।

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com