मवेशी और गांजा तस्करों को बिलासपुर पुलिस टीम ने दबोचा.. घातक हथियार से लैस थे तस्कर
1 min read
अंतरराज्यीय मवेशी और गांजा तस्करी के 10 आरोपी गिरफ्तार… पिस्टल, कट्टा, चाकू, सहित ट्रक जप्त… छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में मवेशी तस्करी, डकैती, हत्या, गैंगस्टर एक्ट तथा अन्य संगीन मामले दर्ज है…
बिलासपुर । 12/05/2024(cgupdate.in) satish sahu
अंतरराज्यीय गांजा एवं मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीसीयू (सायबर सेल) थाना हिर्री एवं थाना चकरभाठा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की है। पकड़े गए तस्कर पिस्टल, कट्टा और चापड़ जैसे हथियारों से लैस होकर प्रदेश के बाहर से आकर मवेशी तस्करी एवं गांजा तस्करी करते थे। पुलिस की रेड कार्रवाई देख कट्टा, पिस्टल निकाल कर गाड़ियों से भागने की कोशिश कर रहे थे पुलिस ने जान जोखिम में डालकर 10 आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों के उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से तार जुड़े हैअपराधियों से 01 देशी आटोमेटिक पिस्टल, 02 देशी कट्टा एवं एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस सहित कई धारदार हथियार बरामद किया गया है। अपराधियों से 21 किलो गांजा सहित 02 कार एवं 02 ट्रक भी किया गया जप्त किया गया
बिलासपुर पुलिस के द्वारा मुख्य रूप से ऐसे अपराधियों को टारगेट किया जा रहा है, जो संगठित अपराध को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत पैदा करते है और अपनी गैंग के माध्यम से चाकू बाजी, अवैध वसूली, जमीनों पर अवैध कब्जा करते है। कई अपराधी अन्य राज्यों से आकर जिनका अपराधिक रिकार्ड उन राज्यों में गंभीर धाराओं में दर्ज है जैसे – डकैती, मर्डर, गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराधों में शामिल है, वे अपराधी स्थानीय अपराधियों को शामिल कर नशे का अवैध व्यापार, मवेशी तस्करी का एक बड़ा गैंग बनाकर काम करतें है। जिनके पकड़े जाने पर इनके मूल स्त्रोत एवं संगठित अपराध में शामिल अन्य सरगनाओं एवं साथियों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा पुख्ता साबूत इकठ्ठा कर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। इन संगठित अपराधियों को जिन स्थानीय लोगो का सहयोग है या जो इनको संरक्षण दे रहे है उनका शीघ्र खुलासा किया जायेगा।

आपकी बता दे की 11 मई को थाना हिर्री में मुखबीर से सूचना मिली थी कि बिलासपुर रतनपुर बाई पास हाईवे के ग्राम बेलमुंडी के पास बने यार्डनुमा जगह में 08 से 10 शातिर एवं खतरनाक अपराधी अपने पास देशी बंदूक और धारदार हथियार रखे हुये है आज रात में किसी घटना को अंजाम देने वाले है, सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) से निर्देश प्राप्त कर तत्काल रेड कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा के नेतृत्व में एसीसीयू (सायबर सेल) थाना चकरभाठा एवं थाना हिर्री की संयुक्त टीम को एकत्रित कर, कुल 04 टीमो मे बाटकर रणनीति बनाकर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। गठित चारों टीमो के द्वारा रणनीति के मुताबिक यार्ड की घेराबंदी की गई। पुलिस को घेराबंदी करते देख यार्ड के पास मौजूद अपराधियों द्वारा अपने हाथ में रखे लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा और धारदार हथियारों को दिखाकर पुलिस को ललकारते हुये गोली मार देने की धमकी दिये। तब पुलिस टीम के द्वारा चरो ओर से घेरकर रणनीति पूर्वक बहादूरी दिखाते हुये कुल 10 तस्करों को घेराबंदी कर धारदबोचा गया । उन्हें पकड़कर तलाशी की कार्यवाही की गई। अपराधियों के तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्टल, दो लोडेड देशी कट्टा, 13 जिंदा राउड, 01 खाली खोखा, 02 मैग्जीन एवं धारदार हथियार जप्त किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर क्रेटा कार से 21 किलो मादक पदार्थ गांजा की जप्ती की गई। आरोपियों के द्वारा गांजा एवं मवेशी तस्करी का भी कार्य किया जा रहा था। पूछताछ पर बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी किया जाना स्वीकार किया गया। मवेशी तस्करी में उपयोग होने वाले 02 ट्रकों को जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्व पूर्व में छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रांतों में मवेशी तस्करी, डकैती , हत्या गैंगस्टर एक्ट तथा अन्य संगीन मामले दर्ज है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एएसपी (शहर) उमेश कश्यप, एएसपी (ग्रामीण/एसीसीयू) अनुज कुमार, सीएसपी चकरभाठा, निमितेष सिंह, परि. उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह ,थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक किशोर केंवट, थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक दमोदर मिश्रा, प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक नरेश चौहान एवं एसीसीयू थाना हिर्री, चकरभाठा , बिल्हा के स्टाफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा सराहना की गई और बेस्ट पुलिस ऑफिसर (BPO)के अवार्ड के लिए नामित किया गया है।

गिरफ्तार संगठित अपराधी…
- इमरान कुरैशी पिता यासीन खान उम्र 50 वर्ष निवासी मसांनगंज बिलासपुर छ0ग0।
- जब्बार गौरी पिता मोहम्मद समीम उम्र 30 वर्ष निवासी सडगोदली थाना जनकुपरी जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम अमसेना यार्ड सफी का मकान थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
- विनोद कुमार घृतलहरे पिता नीलकण्ठ उम्र 38 वर्ष निवासी मेडपार बाजार थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
- तरसेम लाल भगत पिता जनकराज भगत उम्र 38 वर्ष निवासी परसोडी थाना जवाहरनगर जिला भंडारा महाराष्ट्र हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
- अजमेरी पिता कमरूद्दीन उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चादापुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात उ0प्र0।
- मोहम्मद फरमान पिता मोहम्मद इलयास उम्र 27 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
- वाजिद कुरैशी पिता मोहम्मद मुस्तफा उम्र 22 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
- साकिब कुरैशी पिता मुस्तफा कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
- नवील खान पिता खलील खान उम्र 20 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
- दानिश कुरैशी पिता मोहम्मद नियाजू उम्र 20 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com