September 1, 2025

खरगे वही भाषा बोलते हैं जो उनका हाईकमान आदेश करता है,वो रिमोट से चलते है …भला व्यक्ति कांग्रेस के कुचक्र में फंस गया

1 min read
Share this

 

रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, खड़गे जी भले व्यक्ति हैं, वो गांधी परिवार के कुचक्र में फंस गए हैं. रिमोट से चलते हैं. देश की जनता को ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो पाकिस्तान को और आतंकवाद को जवाब दे सके. आगे ओपी ने कहा, नक्सलवाद के खिलाफ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी पूरी सरकार, गृहमंत्री के साथ सभी लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं.

 

 

नक्सलवाद को समाप्त कर, अमन चैन स्थापित कर विकास का एक सुनहरा अध्याय लिखने के लिए बस्तर एक नई करवट ले रहा है. ऐसी स्थिति में अगर कोई विषय है तो कांग्रेस के लोगों ने राजनीति करके वोट लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. सरकार हमारे आदिवासी भाई-बहनों के बस्तर के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर काम कर रही है. सरकार का साथ देना चाहिए.

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.