सरकारी जमीन कब्जा मुक्त, रंजन गर्ग द्वारा किया गया था अतिक्रमण… शिकायत पर हुई कलेक्टर की कड़ी कार्यवाही
1 min read
♥

बिलासपुर। कुख्यात अपराधी रंजन गर्ग के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। आरोपी ने सरकारी जमीन में कब्जा करके शानदार ऐशगाह बना लिया था। इस फॉर्महाउस का उपयोग आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जाता था।
ग्राम महमंद क्षेत्र मे खसरा नंबर 257 के अंश भाग (लगभग 1 एकड़) पर रंजन गर्ग द्वारा अतिक्रमण की लिखित शिकायत जनदर्शन मे कलेक्टर बिलासपुर अवनीश शरण को प्राप्त हुई। जिस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कलेक्टर बिलासपुर ने अनुविभागीय अधिकारी बिलासपुर एवं संबंधित तहसीलदार को जांच कर विधिवत कार्रवाई के निर्देश दिए। उक्त प्राप्त शिकायत को कलेक्टर बिलासपुर ने समय सीमा के प्रकरण मे दर्ज कर बिलासपुर एस डी एम को प्रेषित भी किया। जिस पर एसडीएम पीयूष तिवारी के निर्देश पर संबंधित तहसीलदार ने तत्काल हल्का पटवारी से जांच रिपोर्ट आहूत की एवं शासकीय भूमि पाए जाने पर नियमानुसार बेदखली की कार्रवाई की गई। मौके पर यह देखा गया कि लगभग 50-100 की संख्या मे पुलिस बल एवं सीएसपी कोतवाली, एसडीएम बिलासपुर, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी तोरवा सभी उपस्थित थे। कलेक्टर बिलासपुर का यह साफ़ संदेश है कि अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई इसी प्रकार होती रहेगी

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com