पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन की तैयारियां, भाजपा के शहर/ग्रामीण अध्यक्ष ने ली बैठक,बनी रूप रेखा
1 min read
बिलासपुर।26/07/2025(Cgupdate.in)Satish Sahu
शहर में होने वाले भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मलेन की तैयारियों को लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई गई जिसमें कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया भाजपा जिलाध्यक्ष शहर दीपक सिंह और ग्रामीण जिला के अध्यक्ष मोहित जायसवाल की उपस्थिति में हुई इस बैठक में जिला अंतर्गत आने वाले मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया गया था जिनके साथ कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार किए गए कार्यक्रम के संभाग सह संयोजक श्री दिलेन्द्र कौशिल ने बताया कि बताया कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाले संभाग स्तरिय समेलन में एक देश एक चुनाव, जाति जनगणना, संकल्प से सिद्धि तक, सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के अमृत कालऔर एक पेड़ माँ के नाम विषय पर राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों, मंत्री, सांसद और विधायकों के द्वारा मार्गदर्शन किया जावेगा पिछड़ा वर्ग मोर्चा में जिला बिलासपुर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए को सफ़ल बनाने में हमें अपने योगदान सुनिश्चित करने होंगे अतः कार्यक्रम को निष्ठा पूर्वक जिला के सभी वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों के और पदाधिकारियो के मार्गदर्शन और सहयोग कार्यक्रम को सफल किया जावेगा उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को सिम्स सभागार में कार्यक्रम करना तय किया गया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शैलेन्द्र यादव ने किया आभार वाचन महामंत्री यदूराम साहू ने किया।

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com