September 4, 2025

बाप डिप्टी रेंजर, नशे में बेटा…कई को कार से कुचलने की कोशिश।मामला दबाने की साजिश नाकाम

1 min read
Share this

दरअसल आरोपी युवक जगदलपुर वन मंडल के डिप्टी रेंजर का बेटा है ऐसे में इस हादसे पर पिछले तीन दिनों से लीपापोती जारी रही और इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की गई प्रयास किया गया, लेकिन बड़े अधिकारियों के कहने पर आखिरकार इस मामले में एफआईआर दर्ज हुआ है और आरोपी के खिलाफ धारा लगाए गए हैं, घटना के दिन युवक ने कार चलाते हुए लालबाग की सड़क पर कई लोगों को कट मारी कई लोग इस तेज रफ्तार के चपेट में आने से बाल बाल बच गए, कुछ चश्मदिदो का कहना है कि युवक इतने नशे में था की उसने बाइक सवार को ऐसी टक्कर मारी की बाइकसवार ग्रामीण करीब 15 फीट तक ऊपर उछल के गिरा हालांकि उसकी जान जरूर बच गई, लेकिन इस टक्कर से युवक की जान जा सकती थी, वहीं शहर के गणमान्य नागरिकों का कहना है कि ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी जरूरी है ,ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं होने के अभाव में लगातार इस तरह के तेज रफ्तार लोगों की जान ले लेते हैं, ऐसे में उन्होंने भी बस्तर एसपी से मांग की है कि आरोपी युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए…

फिलहाल बाइक सवार ग्रामीण की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ,वहीं अब तक आरोपी को जेल नहीं भेजा जा सका है…. हालांकि पुलिस ने आरोपी कार चालक मनु देवांगन पिता निर्मल देवांगन के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज किया है…

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.