September 2, 2025
Share this

बिलासपुर।09/05/2024 (cgupdate.in) satish sahu

बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए 10 मई से बाबा के द्वार खुल जाएंगे ।प्रशासन की माने तो केदारनाथ बद्रीनाथ के कपाट खुलने की पूरी तैयारी हो चुकी है  प्रशासनिक स्तर पर हर तरह की तैयारियां पूरी की जा रही है मंदिर के कपाट अगले 6 महीने तक खुले रहेंगे जहां पर पहुंचकर बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं हर साल बद्रीनाथ केदारनाथ के कपाट इसी तरह से में के महीने में खुलते हैं जहां देशभर से भक्त पहुंचकर यहां भगवान शिव के दर्शन प्राप्त कर सुख समृद्धि की सामना करते हैं।यात्रा के मद्येनजर तैयारियां जोरों पर हैं। तो वहीं यात्रा में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे लेकर भी प्रशासन तैयारी को मुक्त कर रहा है गौरतलब है कि देशभर से भक्ति केदारनाथ धाम मंदिर के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं इसके मध्य नगर तैयारी पर सरकार की बारीकी से नजर रख रही है ताकि यात्री सुविधाओं के बीच बाबा के दर्शन कर सके

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.