गृह निर्माण मंडल के अधिकारी सस्पेंड,17 करोड़ के भवन का छज्जा गिरा…बिलासपुर अभिलाषा परिसर में बन रहे मकानों की गुणवत्ता भी जांचने की जरूरत।अध्यक्ष को शिकायत।
1 min read
कोरबा:(Cgupdate.in)Satish Sahu मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले महीने की 12 जून को जिला जेल के समीप रिसदी रोड में 17 करोड़ की लागत से बने राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल कन्वेंशन हॉल का उद्घाटन किया था. अब एक महीने के भीतर ही जुलाई में इस कन्वेंशन हॉल की सीलिंग गिर गई है. लगभग 30 फीसदी हिस्सा पूरी तरह से ज़मीदोज़ हो गया है. जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. जिस कन्वेंशन हॉल का नामकरण रानी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर किया गया हो और जिसका उद्घाटन स्वयं प्रदेश के मुखिया ने किया हो. उसका एक हिस्सा महीने के भीतर ही ढह गया है. हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता ने इसे छोटी क्षति बताते हुए कहा है की अधिक बरसात के कारण यह परिस्थिति निर्मित हुई है. जल्द ही मरम्मत कर इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा.
कन्वेंशन हॉल का छज्जा गिरा: सीएम विष्णु देव साय 12 जून को जब इस कन्वेंशन हॉल का उद्घाटन करने कोरबा आए थे. तब उन्होंने कहा था कि यह हॉल जनता को समर्पित किया जा रहा है. लोकार्पण के समय उन्होंने हाल में कन्वेंशन हॉल में वेंटिलेशन की जरूरत महसूस की एक और इसकी व्यवस्था के लिए अलग से राशि स्वीकृत करने की बात भी उन्होंने कही थी. लेकिन यह काम शुरू होता, इसके पहले ही हाल की सीलिंग का हिस्सा बुरी तरह से ढह गया है.
गिरने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
कन्वेंशन हॉल का नामकरण रानी अहिल्याबाई होल्कर के
नाम पर सीएम ने ही किया था। इस घटना को गंभीरता से लेते
हुए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त का आदेशः
कोरबा जिला अपर आयुक्त, छत्तीसगढ़ के निर्माण मंडल
बिलासपुर के अधीन है. अपर आयुक्त द्वारा प्रेषित पत्र के
आधार पर ही कार्यपालन अभियंता (सिविल) आरके
दंदेलिया और सहायक अभियंता (सिविल) कांशी प्रकाश
पैकरा को सस्पेंड कर दिया गया है।
30 फीसदी हिस्सा गिरा:रानी अहिल्याबाई कन्वेंशन हॉल का लगभग 30 फ़ीसदी सीलिंग का हिस्सा पूरी तरह से जमीन पर गिर गया है. हॉल की बनावट और इसकी छत काफी फैली हुई है. इतने बड़े हॉल में फॉल सीलिंग लगाए जाने से पहले भी जानकारों ने सवाल उठाए थे. कन्वेंशन हॉल के ऊपर का हिस्सा टीन की शीट से ढका हुआ है. इस टीने के शीट के नीचे भीतर की तरफ फॉल सीलिंग लगाया गया था. यही सीलिंग अब ढह गई है. जिससे स्थानीय प्रशासन की किरकिरी हो रही है. इस हॉल के निर्माण में डीएमएफ के पैसे भी प्रयोग हुए हैं.

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com