नये नये रईस बने रईसजादों की हरकत नागवार…पुलिस ने शिकायत के बाद की कार्यवाही।ऐसे मामलों में पहले भी न्यायपालिका ले चुकी है संज्ञान।
1 min read

चालान के साथ ऐसे बिगड़ैल शहजादों के ड्राइविंग लाईसेंस निरस्त करने आर.टी.ओ. को भेजा गया प्रतिवेदन।
बिलासपुर 19/07/2025(Cgupdate.in) Satish Sahu
पैसे का उबाल कहें लापरवाही ..लाख कोशिशों और लगामों के बाद भी रईसजादों की हरकतें थमने का नाम नही ले रही है। बीच सड़क पर केक काटना ,हथियार लहराते महंगी मंहगी गाड़ियों में घूमना कानून तोड़ना और आम जनता के लिए परेशानी पैदा करना ऐसे शहजादों का शगल बन गया है।…ऐसा ही मामला पिछली रात का सामने आया है सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ रसूखदार युवक खतरनाक अंदाज में बिलासपुर रायपुर NH पर कार दौड़ाते, कट मारते और लहराते हुए दिखाई दे रहे है। यहां तक कि इनकी हिम्मत इतनी बढ़ गयी कि इन्होंने अपने वाहनों से पूरे NH को ब्लॉक कर दिया और यातायात को बाधित कर दिया है इस दृश्य ने हर जिम्मेदार नागरिक को चिंतित कर दिया और पुलिस को शिकायत की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एवं एएसपी (यातायात) रामगोपाल करियारे की टीम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए रतनपुर रोड पर इंटरसेप्टर टीम ने इन सभी 6 वाहनों को रोककर प्रत्येक चालक पर ₹2000 का चालान किया और लाइसेंस निलंबन हेतु आरटीओ को रिपोर्ट भेजी गई।
गौरतलब है कि पिछले दिनों रायपुर और सरगुजा जिले से भी ऐसे ही मामले सामने आए थे जिस पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था और कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी सम्बंधित अधिकारियों को दी थी।वही इस मामले में भी पुलिस को सख्त कार्यवाही के नजीर पेश करने की जरूरत है जिससे कानून तोड़ने लापरवाही करने वालो में ख़ौफ़ पैदा हो
हालांकि इस मामले को हल्का करने और लीपापोती के लिए राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश भी शुरू हो चुकी है और “बच्चे ही तो हैं गलती हो जाती है “…का जुमला शुरू हो गया है।
ये अच्छे संकेत नही हैं

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com