August 30, 2025

प्रदेश सराफा संघ की आवाज ….उपभोक्ता सावधान रहें, सतर्क रहेंबड़े व्यवसायिक घराने ,छोटे और मध्यम वर्ग के सोना व्यवसायियों का व्यापार चौपट कर रहे, आम उपभोक्ताओं को भ्रमजाल में उलझा कर ठग रहे….?

1 min read
Share this

 

बिलासपुर-19/07/2025{Cgupdate.in} Satish Sahu सोना केवल धातु नहीं विश्वास का प्रतीक है और इस विश्वास को बनाए रखने की दिशा में छत्तीसगढ़ सराफा व्यवसाय संघ ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने का संदेश दिया।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आभूषण खरीदारी केवल सौदा नहीं बल्कि उपभोक्ता की सुरक्षा, पारदर्शिता और जानकारी पर आधारित निर्णय होता है। प्रेस वार्ता में संघ ने  आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता बड़े बड़े व्यवसायिक घरानों के ज्वेलर्स शो रूम के झूठे प्रलोभनों और भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहें। संघ का कहना है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के शो रूम  द्वारा ‘कम रेट में सोना या गहना देने की बात भ्रामक होती है।सत्यता कुछ और ही होती है जो जाने के बाद उपभोक्ताओं को पता चलती है।

 

संघ के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सोने की कीमत पूरे देश में एक समान होती है, ऐसे में कोई भी व्यापारी कम कीमत का दावा नहीं कर सकता। दरअसल यह एक मनोवैज्ञानिक प्रलोभन होता है जिससे ग्राहक को दुकान तक लाया जाता है। वहां पहुंचने के बाद ग्राहक को बताया जाता है कि 1000 या 2000 रुपये की छूट केवल डिज़ाइनर गहनों पर है, न कि सोने के मूल्य पर – जबकि ग्राहक इसे कुल सोने की दर में छूट समझ बैठता है।

कुल मिलाकर शनिवार को हुए प्रेस कान्फ्रेंस में उपभोक्ताओं को सोना खरीदने के दौरान सावधान सतर्क रहने के संदेश प्रदेश सराफा संघ ने दिए और लोकल व्यवसायी से सोना गहना खरीदी को उपयुक्त बताया ।जिसमें ठगी की संभावना नही के बराबर होती है।

Correspondent:-Satish Sahu

Bilaspur:-9300972904,9752604594

 

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.