“धन्यवाद न्यायपालिका” रईसजादों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने लिया स्वतः संज्ञान।पुलिस की लचीली कार्यवाही पर उठे सवाल ,मांगा जवाब
1 min read
बिलासपुर।21/07/2025(Cgupdate.in) Satish Sahu
देर है अंधेर नही …आखिरकार नेशनल हाइवे को रईसजादों द्वारा बाधित करना ,रील बनाना और अपना ठसन दिखाना भारी पड़ेगा ।यही नही ऐसी गुस्ताख़ी और अक्षम्य अपराध पर पुलिस की लचीली कार्यवाही भी अब सवालों के घेरे में है।
बहरहाल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नेशनल हाईवे-130 को लग्जरी कारों की रैली निकालकर जानबूझकर बाधित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की खंडपीठ-मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति बीडी गुरु ने इसे जनहित याचिका में बदलते हुए सुनवाई प्रारंभ कर दी है। कोर्ट ने पुलिस कार्रवाई पर गहरी नाराजगी जताते हुए सख्त टिप्पणी की कि जब हाईवे को अवैध रूप से रोका गया था, तो वाहन जब्त क्यों नहीं किए गए? जाहिर है नाममात्र की चालानी कार्यवाही कर रईसजादों को बख़्श दिए गए। गौरतलब है कि एक नेता पुत्र के साथ उसके साथी युवकों ने नई लग्जरी कारें खरीदने के बाद उनका प्रदर्शन करने के उद्देश्य से हाईवे पर जश्न मनाया रील बनाई और रोड पर कारों को एक के बाद एक खड़ा कर पूरी सड़क को जाम कर दिया गया। ड्रोन कैमरे से इस रैली का वीडियो शूट किया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस दौरान रात को सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।दूसरे दिन सोशल मीडिया में रील वायरल होने के बाद हंगामा मच गया।और लगातार शिकायत,दबाव के बीच पुलिस को कार्यवाही करने पड़ा।

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com