September 2, 2025

राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग,राजस्व विभाग से परेशान है ग्रामीण,सक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

1 min read
Share this

Sakti।2/07/2025(Cgupdate.in) Kamlesh Rathor

न्याय न मिलने से टूटी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, मांगी इच्छा मृत्यु।

बिलासपुर सक्ती। – छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में प्रशासनिक उदासीनता के साथ संवेदनहीनता ने एक बुजुर्ग महिला दंपत्ती को इस कदर तोड़ दिया कि उन्होंने अब राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की अनुमति की मांग की है, मामला डभरा तहसील के ग्राम ठनगन का है।

 पुरा मामला पैतृक ज़मीन से जुड़ा हुआ है, कुछ जमीन दलालों के साथ अन्य परिजनों ने मिलकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के बिना अनुमति बिना जानकारी और सहमति के, फर्जी हस्ताक्षर और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर सन् 2015 में जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। जिसकी जानकारी बुजुर्ग महिला को होने के बाद पिछले कुछ सालों से पीड़िता पुलिस, तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय से अपनी जमीन पाने गुहार लगा रही है। लेकिन उन्हें न तो न्याय मिला और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कार्यवाही की। अब प्रशासनिक उदासीनता से नाराज 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला दंपत्ती ने कलेक्टर के द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को औपचारिक पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

  • पुलिस और राजस्व विभाग सहित जिले के तमाम जिम्मेदारों से न्याय की गुहार लगाकर बुजुर्ग महिला ने अपना दर्द, दस्तावेज और प्रशासनिक उदासीनता के प्रमाण भी जोड़े हैं। सख्त प्रशासन में आखिर वो कौन लोग है जिन पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है ।
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.