August 31, 2025

सावधान रहें, सतर्क रहें….फोन कॉलर ट्यून की ये आवाज अब नही गूंजेगी।अमिताभ बच्चन की यह आवाज 26 जून से बंद कर दी गई है।आम जनता की शिकायत और सुझाव के चलते लिया फैसला।

1 min read
Share this

बिलासपुर।26/06/2025(Cgupdate.in)Satish Sahu

सतर्क रहें सावधान रहें…..अमिताभ बच्चन की आवाज में ये साइबर क्राइम अलर्ट कॉलर ट्यून को लेकर काफी चर्चा हो रही है। यह ट्यून लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक करती है, लेकिन कई लोगों को यह परेशान करने वाली लगी है। अब यह ट्यून 26 जून से हटा दी गई है।

*क्यों हटाई गई कॉलर ट्यून?*

– सरकार ने साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस अभियान को चलाया था।
– अब जब यह अभियान पूरा हो गया है, तो सरकार ने इसे हटाने का फैसला लिया है।
– लोगों ने इस ट्यून को लेकर शिकायत की थी कि यह इमरजेंसी में कॉल लगाने पर समय बर्बाद करती है.¹ ²

*लोगों की प्रतिक्रिया*

– कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस ट्यून को लेकर नाराजगी जताई थी।
– उनका कहना था कि यह ट्यून परेशान करने वाली है और इसे बंद किया जाना चाहिए।
– अमिताभ बच्चन ने भी ट्रोल होने पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था, “सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा था सो किया”.³ ⁴

*क्या थी यह कॉलर ट्यून?*

– यह कॉलर ट्यून लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक करती थी।
– इसमें अमिताभ बच्चन की आवाज में एक संदेश होता था जो लोगों को संदिग्ध लिंक या अज्ञात OTP साझा न करने की सलाह देता था.⁵

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.