छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को तीन महीने का सेवा विस्तार ,केंद्र से मिली मंजूरी,विदाई पार्टी की हो गई थी तैयारी…किसी एक नाम पर नही बनी थी सहमति
1 min read
रायपुर।30/06/2025 (Cgupdate.in) Satish Sahu
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को तीन महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। उनका कार्यकाल आज ही समाप्त होने वाला था, लेकिन केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब वे अगले तीन महीने तक इस पद पर बने रहेंगे। अमिताभ जैन दिसंबर 2020 से मुख्य सचिव के पद पर हैं और उन्हें छत्तीसगढ़ के गठन के बाद सेवा विस्तार पाने वाले पहले मुख्य सचिव होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
*अमिताभ जैन के बारे में महत्वपूर्ण बातें:*
– *पहली पोस्टिंग*: अमिताभ जैन की पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्य प्रदेश के जबलपुर में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई थी।
– *विभागों की जिम्मेदारी*: उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के कई विभागों में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया है, जिनमें वित्त, वाणिज्य, उद्योग, लोक निर्माण, जनसंपर्क और जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।
– *केंद्रीय प्रतिनियुक्ति*: अमिताभ जैन भारत सरकार में सात वर्षों तक प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रहे और वाणिज्य मंत्रालय में डायरेक्टर और संयुक्त सचिव के रूप में काम किया।
– *सेवा विस्तार का कारण*: सेवा विस्तार के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव पद के लिए जिन अफसरों के नाम भेजे गए थे, उनमें किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई.¹ ²

Editor -satish sahu
Mobile no.-9300972903
Mail-Sahu.satish26@gmail.com